Advertisement
बिहार में बढ़ी नियोजन भवनों की संख्या, पर रोजगार पाने वाले नहीं
10.17 लाख निबंधित युवाओं को नहीं मिल रही नौकरी पटना : राज्य सरकार ने सभी जिलों में बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के लिए करोड़ों रुपयों से भवन निर्माण कराया है, लेकिन रोजगार पाने वाले युवाओं की संख्या में बढ़ोतरी नहीं हो रही है. श्रम संसाधन विभाग के मुताबिक एनसीएस पोर्टल पर अब तक 10.17 लाख […]
10.17 लाख निबंधित युवाओं को नहीं मिल रही नौकरी
पटना : राज्य सरकार ने सभी जिलों में बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के लिए करोड़ों रुपयों से भवन निर्माण कराया है, लेकिन रोजगार पाने वाले युवाओं की संख्या में बढ़ोतरी नहीं हो रही है. श्रम संसाधन विभाग के मुताबिक एनसीएस पोर्टल पर अब तक 10.17 लाख से अधिक युवा निबंधित हैं.
साथ ही इ-वैन के माध्यम से 11994 आवेदकों का निबंधन किया गया है. इसके बावजूद इन युवाओं को बड़ी कंपनी से रोजगार के लिए कोई ऑफर नहीं आ रहा. पहले नियोजन भवन में नौकरी के लिए रजिस्ट्रेशन कराना पड़ता था. इस काम के लिए नियोजन कार्यालय में युवाओं की भीड़ रहती थी. जब किसी की नौकरी नियोजन के माध्यम से पक्की होती थी, तो उन्हें फोन जाता था. अब युवाओं को पोर्टल पर निबंधन कराना है और उसके बाद रोजगार मेले में उपस्थिति दर्ज करानी होती है. रोजगार मेले में ही युवाओं का चयन होता है.
पोर्टल पर निबंधन, फिर रोजगार मेले में उपस्थिति
रोजगार मेले में नहीं पहुंचतीं बड़ी कंपनियां
अधिकारियों के मुताबिक रोजगार मेले में बड़ी कंपनियां नहीं आ रही हैं. पोर्टल पर निबंधन करने वाले स्नातक, एमबीए, एमसीए और आइटीआइ पास छात्र हैं. अगर रोजगार मेले में बड़ी कंपनियां आयेंगी, तो रोजगार मेले में बेरोजगारों का आंकड़ा बढ़ेगा.
हर साल 50 से अधिक जॉब कैंप राज्य के विभिन्न जिलों में लगते हैं. विभाग के मुताबिक 35 से अधिक कंपनियां कैंप में आती हैं.औसतन हर माह 2100 बेरोजगारों को नौकरी मिली है, जबकि 2019 में नवंबर बीत जाने पर भी 6689 को ही रोजगार मिल सका है.
रोजगार पाने वालों का आंकड़ा
वर्ष संख्या
2008-09 16092
2009-10 19335
2010-11 66244
2011-12 33114
2012-13 66594
2013-14 50164
2014-15 128259
2015-16 11108
2016-17 54335
2017-18 41 034
2018-19 25873
2019-20 6689
नवंबर 2019 तक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement