Advertisement
पटना : गर्भवती महिलाओं का 100 फीसदी अल्ट्रासाउंड सुनिश्चित करने पर जोर
पटना : राज्य में गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व शत-प्रतिशत जांच सुनिश्चित करने की दिशा में कार्रवाई की जा रही है. वर्तमान में सरकारी अस्पतालों में महिला रोग विशेषज्ञों के परामर्श के बाद भी 15% महिलाओं का अल्ट्रासाउंड जांच नहीं हो रहा है. राज्य मुख्यालय जिलों में स्थापित अल्ट्रासाउंड सेंटरों की मॉनीटरिंग कर रहा है […]
पटना : राज्य में गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व शत-प्रतिशत जांच सुनिश्चित करने की दिशा में कार्रवाई की जा रही है. वर्तमान में सरकारी अस्पतालों में महिला रोग विशेषज्ञों के परामर्श के बाद भी 15% महिलाओं का अल्ट्रासाउंड जांच नहीं हो रहा है.
राज्य मुख्यालय जिलों में स्थापित अल्ट्रासाउंड सेंटरों की मॉनीटरिंग कर रहा है जिससे कि परामर्श के बाद सभी गर्भवती की अल्ट्रासाउंड जांच सुनिश्चित किया जा सके. स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने को राज्य में कुल 69 अस्पतालों में अल्ट्रासाउंड जांच की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है. इसमें 33 जिला अस्पतालों में, 16 अनुमंडलीय अस्पतालों व 20 रेफरल यूनिट शामिल हैं. पिछले छह महीने के दौरान सरकारी अस्पतालों में परामर्श के लिए आनेवाली 43,000 गर्भवती को अल्ट्रासाउंड जांच का परामर्श दिया गया. इसमें से सिर्फ 36,906 गर्भवती की ही अल्ट्रासाउंड जांच की गयी. सबसे अधिक 4454 की जांच जिला अस्पताल में की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement