पटना : ज्ञान भवन में चल रहे राज्यस्तरीय तरकारी महोत्सव 2020 का रविवार को समापन हो गया. इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में कृषि सचिव एन श्रवण कुमार उपस्थिति थे. कृषि सचिव ने सब्जी प्रतियोगिता में शामिल हुए प्रतिभागियों के बीच प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार का वितरण किया गया. मौके पर हॉर्टिकल्चर के निदेशक नंदकिशोर भी मौजूद थे.
उद्यान बिहार के उपनिदेशक डा राकेश कुमार ने बताया कि महोत्सव का समापन हो गया. इस दौरान 90 कृषकों को पुरस्कृत किया गया. समापन समारोह में जिन 90 कृषकों को
पुरस्कार मिला, उनमें समस्तीपुर के तीन, वैशाली के आठ, सारण के दस, गया के चार, पश्चिमी चंपारण के चार, मधेपुरा के तीन, पूर्णिया के नौ, नालंदा के छह व अन्य जिलों के दो-दो कृषक शामिल हैं. इस प्रतियोगिता में सारण जिले के कृषकों को सबसे ज्यादा पुरस्कार मिला.
इन प्रतिभागियों को मिला प्रथम पुरस्कार (5000 रुपये की राशि)
फूलगोभी : सतीश सिंह, समस्तीपुर, उजियारपुर, मालती
बंदा गोभी : सुरेश यादव, गया, मानपुर, नरौना
मूली : योगेंद्र चौधरी, हजीपुर, जदुआ बढ़ई टोला
बैगन गोल : विनीता कुमारी, वैशाली, राजापाकर, गराही
बैगन लंबा : हरि किशोर मंडल, भागलपुर, मोतीचक
गाजर : राधवशरण प्रसाद, पश्चिम चंपारण, नौतन, बैकुंठा
टमाटर : सुभाष कुमार सिंह, लखीसराय, रजौना चौकी
मटर की फली : शशिभूषण सिंह, पूर्णिया, रानी पत्रा
मिर्च: मनोज कुमार, लखीसराय, रजौना चौकी
शिमला मिर्च : डॉ शंभु कुमार सिंह, पूर्णिया, धमदाहा, बरवेला
आलू : लाल राजेश कुमार, सारण, दरियापुर, दरिहरा