फुलवारीशरीफ : हारुन नगर में एनपीआर, सीएए, एनआरसी के खिलाफ आठवें दिन धरना में पहुंचे जेएनयू के पूर्व छात्र अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने कहा कि भाजपा सरकार कितना भी जोर लगा लें भारत के सच्चे देश भक्तों को नहीं खरीद सकती है. भाजपा सरकार आज अपने सारे पुलिसिया तंत्र तोप, गोला, बारूद, आंसू गैस के गोलों बंदूकों के बावजूद देश के निहत्थे लोगों के सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शनों को रोक नहीं पायी और उनसे डर गयी है.
Advertisement
निहत्थे लोगों से डर गयी है भाजपा: कन्हैया
फुलवारीशरीफ : हारुन नगर में एनपीआर, सीएए, एनआरसी के खिलाफ आठवें दिन धरना में पहुंचे जेएनयू के पूर्व छात्र अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने कहा कि भाजपा सरकार कितना भी जोर लगा लें भारत के सच्चे देश भक्तों को नहीं खरीद सकती है. भाजपा सरकार आज अपने सारे पुलिसिया तंत्र तोप, गोला, बारूद, आंसू गैस के […]
सैकड़ों की संख्या में महिलाओं, बच्चे, युवाओं और बुजुर्गों द्वारा लगातार सरकार के खिलाफ धरना को सलाम करते हुए कन्हैया ने कहा कि पूरा देश एक बाग है और आप सब शाहीन हैं.
उन्होंने कहा कि यह मुल्क किसी एक भाषा धर्म जाती का नहीं है, बल्कि इस देश में पैदा होने वाले उन तमाम लोगों का देश है चाहे उनकी संस्कृति, धर्म, रंग, जाति, संस्कृति कुछ भी हो. कन्हैया ने कहा कि किसी की हिम्मत नहीं की देश में पैदा होने वाले को देश से अलग कर देगा. मीर ताकि मिर का शेर देखते जाइये की आगे-आगे होता क्या है.
कनहैया ने कहा कि सच की ताकत के आगे झूठ की ताकत हार कर ही रहेगी. जेएनयू के पूर्व छात्र अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने कहा कि देश में बढ़ रही बेरोजगारी व गरीबी से जनता का ध्यान भटकाने के लिए भारत में एनपीआर, सीसीए, एनआरसी का कानून लागू किया जा रहा है. . भारत में हिंदुओं को जितना हक प्राप्त है, उतना ही सिख, मुस्लिम और ईसाइयों को है.
देश के अंदर धर्म के नाम पर समाज को बांटने का प्रयास किया जा रहा है. प्रधानमंत्री और गृहमंत्री नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) पर देश को गुमराह कर रहे हैं. फरवरी में संविधान बचाने के लिए पटना के गांधी मैदान में जनसभा होगी. धरना में कांग्रेस विधायक शकील अहमद खान, एडवोकेट इमरान गनी, बिहार राज्य महिला समाज की अध्यक्ष निवेदिता झा, मुश्ताक हनी, तसनीम रिजवी, सबान खान, एडवोकेट महेश रजक सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.
नागरिक संशोधन कानून का विरोध
पटना सिटी. अशोक राजपथ पर आलमगंज के समीप शनिवार को संविधान बचाओ मंच की ओर से नागरिकता संशोधन कानून अर्थात एनसीआर, एनपीआर, सीएए के विरोध में धरना दिया गया. धरना को अकबर रजा, डॉ रेहान गनी, पूर्व महापौर अफजल इमाम, सैयद शाह हसीन अहमद, कांग्रेसी नेता परवेज अहमद व शिक्षाविद् सलमा बलखी, सरफराम आलम, डॉ एसएस आजमी, मौलाना फजले करीम, कासमी शादाब, हुसैन सलमान अख्तर, सैयद असद रजा, प्रो इश्रराइल रजा समेत दर्जनों वक्ताओं ने संबोधित करते हुए कानून को देश की सांप्रदायिक एकता व अखंडता के लिए घातक बताया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement