पटना : नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजंस (एनआरसी) के मुद्दे पर तेजस्वी यादव गुरुवार से सीमांचल के जिलों से अपनी प्रतिरोध यात्रा शुरू कर रहे हैं. दूसरी ओर, जदयू अध्यक्ष बशिष्ठ नारायण सिंह के आवास पर आयोजित भोज में पहुंचे राजद विधायक फराज फातमी ने तेजस्वी की यात्रा को ढकोसला और औचित्यहीन बताया.
Advertisement
तेजस्वी की प्रतिरोध यात्रा को फातमी ने बताया ढकोसला
पटना : नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजंस (एनआरसी) के मुद्दे पर तेजस्वी यादव गुरुवार से सीमांचल के जिलों से अपनी प्रतिरोध यात्रा शुरू कर रहे हैं. दूसरी ओर, जदयू अध्यक्ष बशिष्ठ नारायण सिंह के आवास पर आयोजित भोज में पहुंचे राजद विधायक फराज फातमी ने तेजस्वी की यात्रा को ढकोसला और […]
पूर्व केंद्रीय मंत्री मो एए फातमी के विधायक बेटे फराज फातमी ने कहा कि सीएए और एनआरसी पर विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्पष्टता से अपनी बात रख चुके हैं. दरभंगा जिले के केवटी क्षेत्र से राजद विधायक फराज ने कहा कि तेजस्वी अब क्यों विरोध कर रहे हैं, यह वहीं बता पायेंगे. उन्होंने इस दौरान मुख्यमंत्री के जल-जीवन-हरियाली अभियान की भी जमकर तारीफ की.
फातमी ने इस भोज में शामिल होने पर किसी प्रकार के भविष्य के सवाल पर बचते हुए कहा कि जदयू प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह के यहां से बुलावा आया था, इसलिए यहां आये हैं. आज राजनीति का वक्त नहीं है. आज पर्व का दिन है. इस भोज में उनके शामिल होने को सियासत की नजर से नहीं देखा जाना चाहिए.
फातमी चिंता के लायक भी नहीं : जगदानंद
पटना. राजद विधायक फराज फातमी के तेजस्वी यादव को लेकर कही गयी बातों पर पार्टी फिलहाल कार्रवाई के मूड में नहीं है. प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि फराज फातमी जैसे लोगों की चिंता पार्टी नहीं कर रही. वे लोग अपनी विधायिकी बचाने के लिए राजद में बने हुए हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी पूरी तरह इंटैक्ट है. फराज फातमी के पिता पूर्व केंद्रीय मंत्री मो एए फातमी जदयू की सदस्यता ग्रहण कर चुके हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement