17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : हत्या के विरोध में बंद रहीं जीएम रोड की दवा दुकानें

पटना : थोक दवा व्यवसायी शैलेंद्र कुमार सिंह उर्फ राजू महतो की 11 जनवरी को हुई हत्या के विरोध में सोमवार को गोविंद मित्रा रोड की दवा दुकानें बंद रही. इस एक दिवसीय बंद का आह्वान पटना केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के बैनर तले दवा दुकानदारों ने किया था. राज्य की थोक दवा मंडी गोविंद […]

पटना : थोक दवा व्यवसायी शैलेंद्र कुमार सिंह उर्फ राजू महतो की 11 जनवरी को हुई हत्या के विरोध में सोमवार को गोविंद मित्रा रोड की दवा दुकानें बंद रही. इस एक दिवसीय बंद का आह्वान पटना केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के बैनर तले दवा दुकानदारों ने किया था.
राज्य की थोक दवा मंडी गोविंद मित्रा रोड में इस बंदी से करीब 100 करोड़ रुपये का कारोबार प्रभावित हुआ. राज्य भर से दवाओं की खरीद के लिए खुदरा दुकानदार यहां आते हैं, लेकिन बंदी के कारण उन्हें परेशानी हुई. इस बंद में एक शोक सभा का भी आयोजन किया गया. इसमें मृत आत्मा को श्रद्धांजलि दी गयी. शोक सभा में बीसीडीए के अध्यक्ष परसन कुमार सिंह ने हत्या में शामिल सभी अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग पुलिस से की.
वहीं, इस मौके पर पटना केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष अर्जुन कुमार यादव ने कहा कि दवा व्यवसायी आज के समय में डरे हुए हैं और हम सरकार से मांग करते हैं कि हमें आत्मरक्षा के लिए हथियार के लाइसेंस दिये जाये. दवा व्यवसायियों पर कई हमले हो चुके हैं, कई की हत्याएं हाल के वर्षों में हुई है लेकिन पुलिस उनकी रक्षा करने में असफल हुई है. शोकसभा में एसोसिएशन के सचिव राजेश आर्या, उपाध्यक्ष कृष्ण मुरारी सिंह, धर्मराज प्रसाद, संयुक्त सचिव कृष्ण मुरारी, पीआरओ अमरदीप पप्पू, प्रशासनिक सचिव अमित कुमार गुप्ता समेत कई अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें