शहर के लोग दिन भर ठंड से ठिठुरते दिखे
पूरे दिन हल्की पछुआ हवा चलती रही
पटना : सोमवार को आसमान में घना कुहासा छाया रहा, जिसे पूरे दिन धूप नहीं निकली. धूप नहीं निकलने और पछुआ हवा चलने से कोल्ड डे की स्थिति बन गयी थी. इससे शहर के लोग दिन भर ठंड से ठिठुरते दिखे. लोग दफ्तरों व घरों में दुबके रहे. लोग अलाव के साथ-साथ हीटर व ब्लोअर से ठंड का बचाव करते दिखे. जरूरत के काम पूरा करने वाले लोग ही सड़कों पर दिखे. शाम होते ठंड का कहर और बढ़ गया.
शाम होते सड़क से गायब होने लगी भीड़ : पूरे दिन हल्की पछुआ हवा चलती रही, जो ठंडक लिए आ रही थी. इससे लोगों को दिन भर कंपकपी भरी ठंड अधिक महसूस हुई. वहीं, शाम होते ही सड़क पर सन्नाटा पसरने लगा. लोग अपने घरों में सिमट गये. गली-मोहल्लों में लोग अलाव के सामने बैठ कर ठंड से बचाव करते दिखे. इतना ही नहीं, ठंड का असर बाजार पर भी देखा गया.
पटना जिले में 111 स्थलों पर जलायी जा रही अलाव : जिला प्रशासन ने पटना जिला में शीतलहर के प्रकोप से बचाव के लिए 111 स्थलों पर जलाव जलाने की व्यवस्था का दावा किया है.
सात घंटे की देरी से पहुंची ब्रह्मपुत्र मेल
पटना : पटना जंक्शन आने वाली अमूमन एक्सप्रेस ट्रेनें घंटों की देरी से पहुंच रही हैं. इससे रोजाना हजारों की संख्या में रेलयात्री कड़ाके की ठंड में परेशान हो रहे हैं.
सोमवार को दिल्ली से पटना होते हुए डिब्रूगढ़ जाने वाली ब्रह्मपुत्र मेल सात घंटे की देरी से पहुंची. हालांकि, दिल्ली से पटना आने वाली राजधानी एक्सप्रेस, संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस व विक्रमशिला एक्सप्रेस अन्य दिनों की तुलना में काफी कम देरी से पहुंचीं. वहीं, मुंबई, पुणे, चेन्नई, अमृतसर आदि जगहों से आने वाली ट्रेनें दो से पांच घंटे की देरी से पहुंचीं, जिससे कंपकपी भरी ठंड में यात्री परेशानी होने को मजबूर हुए.
देरी से पहुंचने वाली ट्रेनें
राजधानी एक्सप्रेस 35 मिनट
संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस 45 मिनट
विक्रमशिला एक्सप्रेस 50 मिनट
श्रमजीवी एक्सप्रेस 3:10 घंटे
मगध एक्सप्रेस 4:40 घंटे
ब्रह्मपुत्र मेल 6:50 घंटे
मुंबई-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस 2:00 घंटे
संघमित्रा एक्सप्रेस 1:05 घंटे
पुणे-पटना एक्सप्रेस 1:50 घंटे
बागमती एक्सप्रेस 3:50 घंटे
गांधीधाम-कामाख्या एक्सप्रेस 2:35 घंटे
गुवाहाटी पूर्वोत्तर एक्सप्रेस 5:30 घंटे
अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस 4:45 घंटे
साउथ बिहार एक्सप्रेस 2:20 घंटे
हावड़ा-राजेंद्र नगर एक्सप्रेस 1:30 घंटे
देर से लैंड हुए 13 विमान
फ्लाइट संख्या देरी
6E6325 32 मिनट
SG377 1.20 घंटा
6E902 55 मिनट
SG768 25 मिनट
SG323 22 मिनट
6E5373 46 मिनट
6E6359 48 मिनट
6E738 1.02 घंटा
SG2721 1.45 घंटा
SG731 57 मिनट
पटना : घने धुंध के कारण सोमवार को पटना का हवाई परिचालन बाधित रहा. दिल्ली से सुबह नौ बजे आने वाली स्पाइसजेट की पहली फ्लाइट SG8722 निर्धारित समय से 1.45 घंटा की देरी से सुबह 10.45 में पहुंची. इंडिगो की लखनऊ से आने वाली फ्लाइट 6E634 निर्धारित समय से 1.41 घंटा की देरी से सुबह 10.56 में लैंड हुई.