फुलवारीशरीफ : सीएए, एनपीआर व एनआरसी का विरोध करते हुए सैकड़ों महिला-पुरुष व बच्चे रविवार को फुलवारीशरीफ थाना पहुंचे. प्रदर्शनकारियों के हाथों में नागरिकता संशोधन कानून एनआरसी विरोधी नारों की तख्तियां थीं. प्रदर्शन में शामिल पूर्व राज्यसभा सांसद अली अनवर ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि एनपीआर, सीएए और एनआरसी का विरोध या समर्थन करना संवैधानिक अधिकार है.
Advertisement
एनआरसी विरोधियों ने थाना पहुंच किया प्रदर्शन
फुलवारीशरीफ : सीएए, एनपीआर व एनआरसी का विरोध करते हुए सैकड़ों महिला-पुरुष व बच्चे रविवार को फुलवारीशरीफ थाना पहुंचे. प्रदर्शनकारियों के हाथों में नागरिकता संशोधन कानून एनआरसी विरोधी नारों की तख्तियां थीं. प्रदर्शन में शामिल पूर्व राज्यसभा सांसद अली अनवर ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि एनपीआर, सीएए और एनआरसी का विरोध या […]
नाराज लोग अनिश्चितकालीन धरना पर बैठने की जगह तलाश कर रहे हैं, लेकिन पुलिस जबरन उन्हें धरना पर बैठने से रोक रही है. पुलिस शांतिपूर्ण प्रदर्शन की भी इजाजत नहीं दे रही है, जिससे लोगों में काफी नाराजगी है. थाने पर प्रदर्शन की सूचना पर बीडीओ जफरुद्दीन, सीओ कुमार कुंदनलाल भी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों के पांच सदस्यीय शिष्टमंडल से मुलाकात की.
इस दौरान कहा गया कि वरीय पदाधिकारियों से आदेश लेने के बाद ही धरना-प्रदर्शन की इजाजत मिल सकती है. आश्वासन से असंतुष्ट लोग थाने से निकलने के बाद सीधे नया टोले के हाजी हरमेन मार्केट के पास पहुंचे और 2 घंटे तक धरना पर बैठे रहे. पुलिस ने धरना स्थल पर पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर वापस घर लौटाया.
मस्जिद के निकट बैठ गयीं धरने पर: सैकड़ों महिलाओं, पुरुष और बच्चों ने सीएए-एनआरसी के विरोध में थाने से लेकर हाजी हरमेन गेट के निकट धरना की इजाजत नहीं देने पर भी देर शाम को हारुण नगर सेक्टर वन की मस्जिद के निकट बैठ गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement