पटना : वैश्य समुदाय अप्रैल में गांधी मैदान में वैश्य चेतना महारैली का आयोजन कर अपनी एकजुटता का प्रदर्शन करेगा. वैश्य समुदाय आगामी विधानसभा चुनाव में आबादी के अनुसार प्रतिनिधित्व मिले, इसके लिए राजनीतिक दलों को आगाह करने के लिए यह प्रदर्शन करेगा.
Advertisement
वैश्य समुदाय अप्रैल में गांधी मैदान में करेगा शक्ति प्रदर्शन
पटना : वैश्य समुदाय अप्रैल में गांधी मैदान में वैश्य चेतना महारैली का आयोजन कर अपनी एकजुटता का प्रदर्शन करेगा. वैश्य समुदाय आगामी विधानसभा चुनाव में आबादी के अनुसार प्रतिनिधित्व मिले, इसके लिए राजनीतिक दलों को आगाह करने के लिए यह प्रदर्शन करेगा. रविवार को वैश्य महापंचायत समन्वय समिति की राज्यस्तरीय कार्यसमिति की पहली बैठक […]
रविवार को वैश्य महापंचायत समन्वय समिति की राज्यस्तरीय कार्यसमिति की पहली बैठक में महारैली करने का निर्णय लिया गया. बैठक की अध्यक्षता ई सुंदर साहु व मंच संचालन डॉ जगन्नाथ प्रसाद गुप्ता ने की.
इसमें समन्वय समिति के सदस्य डॉ विमल कारक, कमल नोपानी, पी के चौधरी, दीपक अग्रवाल, डॉ आनंद कुमार, अजय गुप्ता सहित अन्य सदस्य शामिल हुए. उन्होंने कहा कि आबादी के अनुसार राजनीति में वैश्यों की भागीदारी व हिस्सेदारी नगण्य है. इसलिए आगामी विधानसभा में वैश्य समाज का प्रतिनिधित्व साठ होना चाहिए.
इसके लिए सभी राजनीतिक दलों को वैश्य समाज की महत्ता को समझना होगा. सदस्यों ने कहा कि वैश्यों की एकजुटता के लिए पंचायतों से लेकर प्रखंड व सभी विधानसभा क्षेत्र में अभियान चला कर जुटाने का काम होगा. बैठक में मंजीत आनंद साहू, रविशंकर चौरसिया, नंद किशोर पोद्दार, किशोर कुमार लहेरी सहित अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement