पटना : प्रभात खबर ने शनिवार को फिर शहर के तीन अन्य आंगनबाड़ी केंद्रों का जायजा लिया. शुक्रवार को प्रकाशित आंगनबाड़ी केंद्रों की खबर के कारण यहां की सेविकाएं पहले से ही सतर्क थीं.ऐसे में कोई अखबार का नाम सुनते ही हंगामा करने लगा, ताे किसी ने आइकार्ड दिखाने काे कहा. फोटो लेने से भी मना कर दिया. हालांकि एक केंद्र पर पोषाहार बन रहा था. गौरतलब है कि समाज कल्याण मंत्री रामसेवक सिंह की फटकार के बाद भी आंगनबाड़ी केंद्रों की हालत नहीं सुधरी है. एक रिपोर्ट.
Advertisement
सेविका ने कहा-अधिकारी ने फोटो के लिए मना किया है, मेरा सेंटर ठीक है
पटना : प्रभात खबर ने शनिवार को फिर शहर के तीन अन्य आंगनबाड़ी केंद्रों का जायजा लिया. शुक्रवार को प्रकाशित आंगनबाड़ी केंद्रों की खबर के कारण यहां की सेविकाएं पहले से ही सतर्क थीं.ऐसे में कोई अखबार का नाम सुनते ही हंगामा करने लगा, ताे किसी ने आइकार्ड दिखाने काे कहा. फोटो लेने से भी […]
हंगामा करने लगी सेविका
शनिवार को मंदिरी स्थित आंगनबाड़ी सेंटर संख्या-61 पर प्रभात खबर की टीम 1:30 में पहुंची, तो सेविका अखबार का नाम सुनते ही हंगामा करने लगी. कहा-अधिकारी ने मना किया है. हम फोटो नहीं लेने देंगे.
…हमारे सेंटर में सब ठीक है.
जब सेविका से कहा गया कि फोटो लेने से क्या होगा, तो सेविका ने कहा-हम हंगामा करेंगे और आसपास के लोगों को बुला लेंगे.
मंदिरी हनुमान मंदिर, झोंपड़पट्टी सेंटर नंबर-64
यहां 1:45 में पहुंचे. यहां फोटो लेने के पहले सेविका ने अखबार का आइकार्ड मांगा. आइकार्ड देखने के बाद भी सेविका ने फोटो लिए जाने से रोकती रही. कहा- वार्ड पार्षद को बुलायेंगे. उसके बाद फोटो होगा. केंद्र पर आने वाले बच्चों के बारे में जानकारी मांगी गयी, तो आंगनबाड़ी सेविका ने कहा-सब बच्चा घर चला गया है.
1:05 बजे मैनपुरा सेंटर नंबर आठ
यहां अकेले सेविका वसंती देवी बैठी थी. कहा ठंड है, इसलिए अभी तक
कोई बच्चा नहीं आया है. पोषाहार अभी तक नहीं मिला है. इस सेंटर पर 30 बच्चों के नाम रजिस्टर में दर्ज है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement