पटना : गांधी मैदान के अंदर मानव शृंखला से बिहार का नक्शा तैयार कराया जायेगा. नक्शा के लिए स्केच, मंच समेत अन्य कार्य शिक्षा विभाग की ओर से किया जा रहा है. मानव शृंखला में भाग लेने वाले प्रतिभागियों की सूची तैयार हो रही है. प्रखंडों में भी रूट निर्धारित हो गये हैं. डीएम ने बताया कि मानव शृंखला बख्तियारपुर प्रखंड में प्रभात सर्विस सेंटर, सबनीमा, नया टोला से प्रारंभ होकर बाहापुर, पुराना बाइपास तक कुल 19 किमी में बनेगी.
Advertisement
मानव शृंखला : प्रतिभागियों की तैयार हो रही सूची, नक्शे का बन रहा स्केच
पटना : गांधी मैदान के अंदर मानव शृंखला से बिहार का नक्शा तैयार कराया जायेगा. नक्शा के लिए स्केच, मंच समेत अन्य कार्य शिक्षा विभाग की ओर से किया जा रहा है. मानव शृंखला में भाग लेने वाले प्रतिभागियों की सूची तैयार हो रही है. प्रखंडों में भी रूट निर्धारित हो गये हैं. डीएम ने […]
खुसरूपुर प्रखंड में बाहापुर, पुराना बाइपास से प्रारंभ होकर नया टोला, ठाकुरबाड़ी हरदास बिगहा तक कुल 8 किमी में शृंखला बनेगी. फतुहां प्रखंड में नया टोला, ठाकुरबाड़ी हरदास बिगहा से प्रारंभ होकर कच्ची दरगाह से आगे टेढ़ी पुल तक कुल 10 किमी में शृंखला बनेगी.
पटना सदर अंतर्गत टेढ़ी पुल से गांधी मैदान वाया अशोक राजपथ तक कुल 18 किमी में शृंखला बनेगी तथा गांधी मैदान से प्रारंभ होकर रूकनपुरा फ्लाइओवर पश्चिमी छोर से डाकबंगला चौराहा तक कुल 13 किमी में शृंखला बनेगी. दानापुर प्रखंड में रूकनपुरा फ्लाइओवर के पश्चिमी छोर से आरंभ होकर छितनावा पुल मनेर प्रखंड की सीमा तक कुल 10 किमी में शृंखला बनेगी.
बन रही है माइक्रो प्लानिंग
पटना अंतर्गत मानव शृंखला के लिए माइक्रो प्लानिंग की गयी है. इसके तहत पटना जिला अंतर्गत 708 किमी में मानव शृंखला बनायी जायेगी. इसके लिए कुल 708 सेक्टर पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
साथ ही कुल 3540 समन्वयक प्रत्येक 200 मीटर पर प्रतिनियुक्त किये गये हैं. इस शृंखला के लिए 18,09920 मानव बल की आवश्यकता है. संभावित मानव बल का लक्ष्य 21.54 लाख है. सभी प्रखंडों में वातावरण निर्माण कार्य नुक्कड़ नाटक, वाद-विवाद प्रतियोगिता, दीवार लेखन, रंगोली, प्रभातफेरी का आयोजन किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement