पटना : टीइटी-एसटीइटी उतीर्ण नियोजित शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष मार्कण्डेय पाठक और प्रदेश प्रवक्ता अश्विनी पांडेय ने कहा कि नियोजित शिक्षकों की मांगें 15 जनवरी तक मानी गयीं, तो ही शिक्षक मानव शृंखला में शामिल होंगे.
Advertisement
मांगें मानी जाने पर ही नियोजित शिक्षक शृंखला में होंगे शामिल
पटना : टीइटी-एसटीइटी उतीर्ण नियोजित शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष मार्कण्डेय पाठक और प्रदेश प्रवक्ता अश्विनी पांडेय ने कहा कि नियोजित शिक्षकों की मांगें 15 जनवरी तक मानी गयीं, तो ही शिक्षक मानव शृंखला में शामिल होंगे. विशेष रणनीति के लिए समन्वय समिति की शुक्रवार को हुई मीटिंग में उक्त निर्णय लिया गया. संघ ने […]
विशेष रणनीति के लिए समन्वय समिति की शुक्रवार को हुई मीटिंग में उक्त निर्णय लिया गया. संघ ने निर्णय लिया है कि समान काम समान वेतन, समान सेवा शर्त, स्थानांतरण, इपीएफ, पेंशन, पे फिक्सेशन की गड़बड़ी को ठीक करने सहित तमाम मांगें पूरी होने तक निर्णायक संघर्ष को जारी रखेंगे.
मालूम हो कि शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव ने समन्वय समिति के अध्यक्ष के नाम से एक पत्र निकाल कर मानव शृंखला का समर्थन करने की अपील की है. पत्र के जरिये विभागीय स्तर पर दूर होने वाली शिक्षकों की छोटी-मोटी समस्याओं के हल करने का आश्वासन दिया गया है, लेकिन बड़ी मांग समान काम समान वेतन, सेवा शर्त, स्थानांतरण आदि को टाला जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement