पटना : धुंध के कारण बुधवार को पटना एयरपोर्ट के आसपास की दृश्यता घट कर 700 मीटर तक पहुंच गयी. इसके कारण विमानों का परिचालन देर से शुरू हुआ और शाम 4.40 में दिल्ली से पटना आने वाली गो एयर की फ्लाइट G8133 को रद्द करना पड़ा. यही फ्लाइट शाम 5.10 में फ्लाइट संख्या G8134 बन कर दिल्ली जाती है. उसका दिल्ली जाने के लिए यात्री लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. जब विमान के रद्द होने की उन्हें सूचना मिली तो यात्रियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया.
Advertisement
फ्लाइट रद्द, यात्रियों का हंगामा
पटना : धुंध के कारण बुधवार को पटना एयरपोर्ट के आसपास की दृश्यता घट कर 700 मीटर तक पहुंच गयी. इसके कारण विमानों का परिचालन देर से शुरू हुआ और शाम 4.40 में दिल्ली से पटना आने वाली गो एयर की फ्लाइट G8133 को रद्द करना पड़ा. यही फ्लाइट शाम 5.10 में फ्लाइट संख्या G8134 […]
बाद में सीआइएसएफ के जवानों और एयरलाइंस स्टाफ ने उन्हें समझा-बुझा कर शांत कराया. इनमें से कुछ यात्रियों का टिकट रीशिडयूल किया गया जबकि कुछ का पैसा रिफंड किया गया. जिन यात्रियों ने जाना बेहद जरूरी बताया, उनको दूसरे फ्लाइट से भेजने की व्यवस्था की गयी. इसके अलावा 9 अन्य विमान भी देर से आये और गये.
दिल्ली रूट की ट्रेनें ज्यादा प्रभावित
पटना. कोहरे के कारण बुधवार को भी दिल्ली से आने वाली अमूमन एक्सप्रेस ट्रेनें घंटों की देरी से जंक्शन पहुंचीं. हालांकि मुंबई, बेंगलुरु व अमृतसर से आने वाली ट्रेनें निर्धारित समय से जंक्शन पहुंची. ट्रेनों के विलंब परिचालन से पासिंग ट्रेनों के यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. दरअसल, दिल्ली-कानपुर के बीच घना कुहासा छाया रहता है, जिससे दृश्यता कम रहती है. इससे ट्रेनों को नियंत्रित कर चलाने पर विलंब हो रहा है.
देर से पहुंचने वाली ट्रेनें
राजधानी एक्स 1:25 घंटे
संपूर्णक्रांति एक्स 4:05 घंटे
विक्रमशिला एक्स 4:20 घंटे
श्रमजीवी एक्स 1:10 घंटे
मगध एक्स 4:30 घंटे
ब्रह्मपुत्रा मेल 4:00 घंटे
कोटा-पटना 1:05 घंटे
साउथ बिहार 1:40 घंटे
संघमित्रा एक्स 1:30 घंटे
अजीमाबाद-पटना 3:30 घंटे
जयनगर गरीब रथ 2:15 घंटे
यशवंतपुर-पाटलिपुत्र 2:00 घंटे
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement