Advertisement
पटना : हर गांव में बनेगा तैराकी सेंटर, मिलेगा प्रशिक्षण
पटना : राज्य के सभी गांवों में वहां के निवासियों को तैराकी की कला सिखायी जायेगी. आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने सभी जिलों के हर गांव में तैराकी सिखाने का लिए ट्रेनिंग सेंटर स्थापित करने का निर्णय लिया है. पिछले साल प्रदेश में विभिन्न नदियों में डूबने से 630 लोगों की मौत हुई थी. मरने वालों […]
पटना : राज्य के सभी गांवों में वहां के निवासियों को तैराकी की कला सिखायी जायेगी. आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने सभी जिलों के हर गांव में तैराकी सिखाने का लिए ट्रेनिंग सेंटर स्थापित करने का निर्णय लिया है. पिछले साल प्रदेश में विभिन्न नदियों में डूबने से 630 लोगों की मौत हुई थी. मरने वालों में लड़कियों की संख्या अधिक थी. इसके लिए आपदा प्रबंधन प्राधिकार ने ग्रामीण इलाकों में खास कर लड़कियों को तैराकी सीखाने की योजना तैयार की है. तैराकी सेंटर में ट्रेनिंग लेने वाले बच्चों के अभिभावक से अनुमति लेना जरूरी होगा. बिना उनकी अनुमति लिए बच्चों को ट्रेनिंग नहीं दी जायेगी.
टीम पहुंची गांव, ग्राम परिवहन योजना का ऑडिट हुआ शुरू
पटना. परिवहन विभाग की टीम गांव-गांव जाकर मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना का आॅडिट करने में जुटी है, ताकि योजना लेने के बाद लाभुकों के आर्थिक स्थिति के बारे में सही जानकारी मिल सके. टीम वाहनों का भौतिक सत्यापन करने के साथ-साथ लाभुक से फीडबैक भी ले रहा है.
लाभुकों ने यह कहा : भभुआ प्रखंड, दुमदुम पंचायत, पलका गांव के जगदीश प्रसाद बताते हैं कि बीए पास करने के बाद भी आमदनी का कोई जरिया नहीं था. योजना से इ-रिक्शा खरीदा और अब बेरोजगारी दूर हो गयी है.
– भभुआ, सिकठी पंचायत के भजुमन कुमार बताते हैं कि योजना के तहत ऑटो खरीदा हूं.
मुख्यालय व जिला स्तर पर पदाधिकारियों को योजना की जमीनी हकीकत व फीडबैक लेने को भेजा गया है. रिपोर्ट के बाद योजना का प्रचार-प्रसार और तेज किया जायेगा.
एसके अग्रवाल, सचिव, परिवहन विभाग
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement