Advertisement
फुलवारीशरीफ : बैंक में खुदरा लेने के बहाने 44 हजार ले उड़ा उचक्का
फुलवारीशरीफ : बैंक में रुपये जमा करने गये युवक से एक धोखेबाज खुदरा लेने के बहाने 44 हजार रुपये उड़ा कर चंपत हो गया. मंगलवार को सबजपुर निवासी सह आॅटो चालक अमर कुमार ने बताया कि बोचाचक स्थित पीएनबी में 50 हजार रुपये जमा करने गये थे. बैंक अंदर एक युवक मिला और कहा कि […]
फुलवारीशरीफ : बैंक में रुपये जमा करने गये युवक से एक धोखेबाज खुदरा लेने के बहाने 44 हजार रुपये उड़ा कर चंपत हो गया. मंगलवार को सबजपुर निवासी सह आॅटो चालक अमर कुमार ने बताया कि बोचाचक स्थित पीएनबी में 50 हजार रुपये जमा करने गये थे. बैंक अंदर एक युवक मिला और कहा कि हम व्यापारी हैं. तुम दो हजार रुपये का 25 अदद ले लो. फिर दो हजार रुपये को कैशियर को दिखा कर जांच करायी. कैशियर ने कहा कि दो हजार रुपये का नोट सही है.
इसी बीच धोखेबाज युवक हाथ की सफाई करते हुए दो हजार के दो और सौ रुपये के 20 नोट देकर चला गया. जब बैंक के काउंटर पर गया, तो मालूम हुआ कि छह हजार रुपये ही हैं. पीड़ित युवक ने तुरंत थाने में आकर लिखित सूचना दी. थानेदार रफीकुर रहमान ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है.
युवक से खाड़ी देश में भेजने के नाम पर 40 हजार ठगे
फुलवारीशरीफ. बेरोजगार युवक से खाड़ी देश में भेजने के नाम पर 40 हजार रुपये की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है. बेरोजगार युवक ने एक साल पहले रुपये दिये थे. एक साल बीतने पर भी न तो खाड़ी देश भेजा और न ही रुपये वापस दिये. अंत में युवक ने थाने में लिखित आवेदन दिया है. इस संबंध में गोलिस्तान पश्चिम के रहने वाले बेरोजगार युवक मो जामिल ने बताया कि खाड़ी देशों में वेल्डिंग काम के वास्ते किसी कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर एक साल पहले उसी मुहल्ले का निवासी मो वकील को दो किस्तों में 40 हजार रुपये दिये. मो वकील ने कहा कि एक माह के अंदर किसी भी खाड़ी देश में भेज देंगे. मगर अब तक न तो खाड़ी देश भेजा और न ही रुपये वापस दिये. जब रुपये मांगता हूं, तो वह टाल-मटोल करता है. अब तो वह फोन भी नहीं उठाता है. पुलिस जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement