17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : प्रदेश व जिला महिला कांग्रेस की सभी कमेटियां भंग

पटना : अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुष्मिता देव के निर्देश पर प्रदेश सहित सभी जिला महिला कांग्रेस की इकाइयों को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया गया है. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष अमिता भूषण को अपने पद पर बने रहने का निर्देश दिया है. अब प्रदेश महिला कांग्रेस में […]

पटना : अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुष्मिता देव के निर्देश पर प्रदेश सहित सभी जिला महिला कांग्रेस की इकाइयों को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया गया है. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष अमिता भूषण को अपने पद पर बने रहने का निर्देश दिया है. अब प्रदेश महिला कांग्रेस में प्रदेश अध्यक्ष को छोड़कर कोई पदाधिकारी नहीं है.
इमरजेंसी में मरीज की जान कैसे बचाएं, आज पूछें सवाल
ठंड के दिनों में हार्ट अटैक, ब्रेन स्ट्रोक, सांस से जुड़ी बीमारियां काफी बढ़ जाती हैं. कुहासे के कारण रोड एक्सीडेंट जैसी घटनाएं भी खूब होती हैं. समय पर इलाज नहीं मिलने के कारण इनमें से कई मरीजों की मौत हो जाती है. डॉक्टर मानते हैं कि अस्पताल लाने से पूर्व अगर इनका प्राथमिक उपचार हो जाये तो काफी हद तक जान बचायी जा सकती है.
ऐसे में इस रविवार प्रभात खबर टेली काउंसेलिंग में पाठक फोन कर सवाल पूछ सकते हैं कि इमरजेंसी में मरीज की जान बचाने के लिए क्या करें. पाठकों के सवालों का जवाब देंगी आइजीआइएमएस, पटना में इमरजेंसी की इंचार्ज डॉ रितु सिंह. आप विभिन्न बीमारियों से जुड़े सवाल भी पूछ सकते हैं. सवाल पूछने के लिए दोपहर 12 बजे से एक बजे के बीच मोबाइल नंबर 9262991329 पर कॉल करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें