Advertisement
पटना : सिपाहियों को पीटने वाले की नहीं हो पायी पहचान
दूसरे दिन पीरबहोर थाने में एक और अज्ञात के खिलाफ दर्ज हुई एफआइआर पटना : पीरबहोर थाना क्षेत्र के कृष्णा घाट के पास सिपाही संतोष कुमार व राजेश पासवान की पिटाई मामले में दूसरे दिन शुक्रवार को भी पुलिस के हाथ खाली रहे. पिटाई के बाद फरार आरोपितों की पहचान नहीं हो पायी है. पुलिस […]
दूसरे दिन पीरबहोर थाने में एक और अज्ञात के खिलाफ दर्ज हुई एफआइआर
पटना : पीरबहोर थाना क्षेत्र के कृष्णा घाट के पास सिपाही संतोष कुमार व राजेश पासवान की पिटाई मामले में दूसरे दिन शुक्रवार को भी पुलिस के हाथ खाली रहे. पिटाई के बाद फरार आरोपितों की पहचान नहीं हो पायी है. पुलिस अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच करने में जुटी है. खास बात तो यह है कि जांच टीम दूसरे दिन भी घटना स्थल पर नहीं पहुंची और न ही प्रत्यक्षदर्शियों से बातचीत की गयी. इस कारण पुलिस के जवान को पीटने वाले सभी 20 आरोपित फरार चल रहे हैं.
सिपाही के बयान पर भी नहीं हुई पहचान : मारपीट के बाद पीएमसीएच में भर्ती दोनों सिपाहियों को शुक्रवार की दोपहर डिस्चार्ज कर दिया गया. इसमें राजेश के सिर में टांके लगे हैं. सिपाहियों के बयान पर अगले दिन एक और अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. वहीं, सूत्रों की मानें, तो घायल सिपाहियों ने मारपीट करने वाले पांच अज्ञात आरोपितों का हुलिया के साथ-साथ उनकी पहचान भी बता दी है. बावजूद जांच टीम को संबंधित आरोपितों के नामों की जानकारी अभी तक नहीं मिल पायी है. उल्लेखनीय है कि गुरुवार को पीरबहोर थाना क्षेत्र के कृष्णा घाट के पास मनचले युवकों ने युवतियों से छेड़खानी की, जिसके बाद बचाने गये दो सिपाहियों को बुरी तरह से पीट दिया था. दोनों सिपाही पटना यूनिवर्सिटी कैंपस स्थित टीओपी पुलिस चौकी में तैनात हैं.
क्या कहते हैं थाना प्रभारी
एक और अज्ञात के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गयी है, कुल 20 के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. सिपाहियों को पीटने वाले आरोपितों की पहचान अभी तक नहीं हो पायी है. हालांकि यह जानकारी हुई है कि सभी आरोपित पटना यूनिवर्सिटी के आसपास के इलाके के रहने वाले हैं. तलाश जारी है.
रिजवान अहमद, थाना
प्रभारी, पीरबहोर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement