पटना : इस वर्ष स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार का रास्ता साफ हो गया है. राज्य के छह मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में नेत्र बैंक का या तो रिनोवेशन किया गया है अथवा वहां पर नये भवन का निर्माण कराया गया है. इसके अलावा राज्य के छह बेडों वाले 21 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के बेड़ों की संख्या बढ़ाकर 30 कर दी गयी है. इस वर्ष सरकारी अस्पतालों में 630 अतिरिक्त मरीजों को भर्ती के लिए बेड उपलब्ध हो जायेंगे.
Advertisement
पटना : छह मेडिकल कॉलेजों में आइबैंक भवन तैयार
पटना : इस वर्ष स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार का रास्ता साफ हो गया है. राज्य के छह मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में नेत्र बैंक का या तो रिनोवेशन किया गया है अथवा वहां पर नये भवन का निर्माण कराया गया है. इसके अलावा राज्य के छह बेडों वाले 21 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के बेड़ों की संख्या […]
बिहार चिकित्सा एवं आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड द्वारा पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल के नेत्र बैंक का रिनोवेशन 118.60 लाख से कराया जा चुका है.
इसके अलावा जेएलएमसीएच के नेत्र बैंक का रिनेवेशन 117.32 लाख की खर्च से किया गया है. इसी तरह से एसकेएमसीएच के नेत्र बैंक का निर्माण 124.36 लाख से किया गया है. दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के नेत्र बैंक के भवन का निर्माण भी 124.36 लाख से किया गया है, जबकि एएनएमसीएच में 148.63 लाख की लागत से नेत्र बैंक निर्मित हो गया है.
इसके अलावा जीएमसी, बेतिया में 124.36 लाख की लागत से भी नेत्र बैंक निर्मित किया जा चुका है. अब इन नेत्र बैंकों को सुसज्जित और चिकित्सक व कर्मियों की भर्ती के बाद चालू किया जाना है. निगम द्वारा राज्य के 21 प्राथमिक स्वास्थ्य केद्रों काे अपग्रेड कर 30 बेडों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाया गया है. इनमें मधुबनी जिला के झंझारपुर प्रखंड का अररिया पीएचसी, नवादा जिला का खानवा पीएचसी, पटना जिला का फुलवारीशरीफ पीएचसी, बख्तियारपुर पीएचसी, गोपालगंज जिला का पकरी पीएचसी, दरभंगा जिला का अलीनगर पीएचसी, जहानाबाद जिला का शकुराबाद पीएचसी, सुपौल जिला का बलुआबाजार पीएचसी, गया जिला का महकार पीएचसी, सारण जिला का इसुआपुर पीएचसी, नालंदा जिला का इस्लामपुर पीएचसी व मुजफ्फरपुर जिला का मुसहरी पीएचसी शामिल हैं.
इनके अलावा अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय द्वारा स्वीकृत किये गये 25 पीएचसी में नौ पीएचसी को उत्क्रमित करते हुए 30 बेडों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाया गया है. इनमें किशनगंज जिला के दीघलबैंक पीएचसी, किशनगंज जिला के बहादुरगंज पीएचसी, कोचाधामन पीएचसी, अररिया जिला के पलासी पीएचसी व रानीगंज पीएचसी, कटिहार जिला के आजमनगर पीएचसी, भागलपुर जिला का जगदीशपुर पीएचसी, कटिहार जिला का कदवा पीएचसी और बरारी पीएचसी शामिल हैं. बिहार चिकित्सा एवं आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक संजय सिंह ने बताया कि पीएमसीएच, जेएलएनएमसीएच और एएनएमसीएच नेत्र बैंक की सेवाएं शुरू हो गयी हैं.
अन्य मेडिकल कॉलेज अस्पतालों के नेत्र बैंकों को उपकरणों से सुसज्जित किया जा रहा है. इस वर्ष सभी नेत्र बैंक चालू कर दिये जायेंगे. उन्होंने बताया कि इसके अलावा एनएमसीएच और वीआइएमसी,पावापुरी में भी नेत्र बैंक का निर्माण प्रस्तावित हैं. प्रबंध निदेशक ने बताया कि जितने भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में उत्क्रमित किया जा रहा है उनमें बेड और उपकरणों को लगाया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement