36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना के नये एसएसपी के सामने हैं कई चुनौतियां

पटना : पटना जिले के एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा के सामने कई चुनौतियां हैं. पटना जिले में हुए लूट व अन्य कई घटनाओं में शामिल अपराधी गिरफ्तार नहीं हुए हैं. साथ ही कई मामले अभी भी अनसुलझे हैं. इन तमाम मामलों को सुलझाने के साथ ही शहर की सुरक्षा को लेकर उन्हें काफी प्रयास करने […]

पटना : पटना जिले के एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा के सामने कई चुनौतियां हैं. पटना जिले में हुए लूट व अन्य कई घटनाओं में शामिल अपराधी गिरफ्तार नहीं हुए हैं. साथ ही कई मामले अभी भी अनसुलझे हैं. इन तमाम मामलों को सुलझाने के साथ ही शहर की सुरक्षा को लेकर उन्हें काफी प्रयास करने होंगे. पटना जिले में मोबाइल स्नैचिंग व बाइक चोरी की घटनाएं काफी बढ़ गयी हैं, जिसे रोकने में पटना पुलिस पूरी तरह विफल रही है.

मोबाइल स्नैचर के गिरोह पर लगाम नहीं लग सका. 2019 के अंतिम दिन एक अपराधी ने अकेले स्टेशन गोलंबर के पास स्थित यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के कार्यालय से नौ लाख रुपये लूट लिये. कई ऐसे मामले हैं, जिसमें पुलिस को अपराधियों की गिरफ्तारी करने में सफलता नहीं मिल पायी है.
हाल के दिनों में पटना जिले में बढ़ गयी हैं चोरी की घटनाएं
पटना जिले में घरों में चोरी होने की घटनाएं काफी बढ़ी हुई हैं. जैसे ही कोई परिवार घर बंद कर पैतृक गांव या अन्यत्र जाते हैं, वैसे ही चोरी हो जाती है. खास बात यह है कि पटना पुलिस चोरी की घटनाओं को अंजाम देने में शामिल गिरोह को पकड़ने में पूरी तरह विफल रही है. नये एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा को ऐसी रणनीति बनानी होगी, जिससे चोरों के गिरोह पर नकेल कसी जा सके.
नये एसएसपी उपेंद्र शर्मा 2011 में पटना में रह चुके हैं सिटी एसपी :
पटना के नये एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा बनाये गये हैं. उपेंद्र 2008 बैच के बिहार कैडर के आइपीएस हैं. वे 2011 में पटना में सिटी एसपी के पद पर रह चुके हैं जिसके कारण पटना में उन्हें काम करने का अनुभव है. हालांकि फरवरी 2012 में इनका स्थानांतरण जमुई एसपी के पद पर कर दिया गया था.
उपेंद्र शर्मा बिहार के मूल निवासी हैं. हालांकि उनकी पढ़ाई धनबाद सिंदरी के डेनोबली स्कूल व बड़ोदरा के सबरी विद्यालय में हुई थी. इसके बाद उन्होंने वड़ोदरा में ही एमएस यूनिवर्सिटी से मेकेनिकल इंजीनियरिंग की थी. आइपीएस बनने के बाद उन्होंने 2010 में बिहार में अपना योगदान दिया था. इसके बाद सबसे पहली पोस्टिंग भभुआ में एएसपी के पद पर हुई थी. इसके बाद वे पटना के सिटी एसपी बनाये गये.
कुछ अनसुलझे मामले
पत्रकार नगर थाने के हनुमान नगर में घर में 60 लाख की चोरी
मलाही पकड़ी के समीप हुई चालक की हत्या
दीघा में तीन लाख की लूट
राजीव नगर इलाके में पंचवटी रत्नालय का लूटा गया पांच करोड़ में से चार करोड़ का सोना नहीं हुआ बरामद
फतुहा में तीन कटे हुए सिर मिलने का मामला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें