पटना : पीएमसीएच में आने वाले मरीजों और उनके परिजनों से भी दलाल पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली कर लेते हैं. इस वसूली में अक्सर यहां कार्यरत कर्मचारी, एंबुलेंस और ट्रॉली वालों की भी मिलीभगत होती है.
Advertisement
पार्किंग के नाम पर मरीजों से होती है अवैध वसूली
पटना : पीएमसीएच में आने वाले मरीजों और उनके परिजनों से भी दलाल पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली कर लेते हैं. इस वसूली में अक्सर यहां कार्यरत कर्मचारी, एंबुलेंस और ट्रॉली वालों की भी मिलीभगत होती है. परेशान परिजन अक्सर उनके झांसे में आ जाते हैं. इनके निशाने पर वैसे मरीज होते हैं जिन्हें […]
परेशान परिजन अक्सर उनके झांसे में आ जाते हैं. इनके निशाने पर वैसे मरीज होते हैं जिन्हें उनके परिजन कहीं और इलाज के लिए ले जा रहे होते हैं या वे यहां से ठीक होकर घर जा रहे होते हैं. जिन मरीजों को ले जाना होता है उन्हें ले जाने वाली एंबुलेंस को इमरजेंसी बिल्डिंग या वार्ड से कुछ दूर ला कर लगाया जाता हैं.
फिर एंबुलेंस तक मरीज को ट्रॉली से लाया जाता है. दलालों के इस नेटवर्क में ट्रॉली कर्मचारी बखूबी साथ देते हैं. जैसे ही एंबुलेंस पर मरीज को चढ़ाया जाता है वहां पर दलाल आता है और 100 रुपये पार्किंग शुल्क वसूल लेता है. वहीं ट्रॉली कर्मचारी 50 रुपये वसूलते हैं. हर दिन यह खेल इमरजेंसी, राजेंद्र सर्जिकल ब्लॉक आदि के पास चलता रहता है.
परिसर में कई जगहों पर एंबुलेंस और शववाहन अवैध रूप से खड़े दिखते हैं. सबसे ज्यादा रेडियोलॉजी डिपार्टमेंट की ओर जाने वाली सड़क पर ये लगी हैं.
नियमों की अवहेलना करते हुए ये लगायी जाती है. सड़क के किनारे एक लाइन से ढ़ेरों ऐसी गाड़ियां खड़ी दिखती हैं. पीएमसीएच अधीक्षक डॉ वीके कारक ने बताया कि पीएमसीएच में अवैध गतिविधियां करने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी. दलालों को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement