Advertisement
पटना :5 लाख को नहीं मिलेंगे साइकिल के पैसे
स्कूलों का हाल. 75 फीसदी से कम उपस्थिति के चलते उठाना पड़ा है कदम कक्षा 9 के 28 फीसदी विद्यार्थियों की उपस्थिति 75 फीसदी से कम पटना : प्रदेश के स्कूलों में कक्षा 9 में अध्ययनरत करीब 5 लाख विद्यार्थियों की उपस्थिति 75 फीसदी से कम रही है. इसके चलते उन्हें साइकिल की प्रोत्साहन राशि […]
स्कूलों का हाल. 75 फीसदी से कम उपस्थिति के चलते उठाना पड़ा है कदम
कक्षा 9 के 28 फीसदी विद्यार्थियों की उपस्थिति 75 फीसदी से कम
पटना : प्रदेश के स्कूलों में कक्षा 9 में अध्ययनरत करीब 5 लाख विद्यार्थियों की उपस्थिति 75 फीसदी से कम रही है. इसके चलते उन्हें साइकिल की प्रोत्साहन राशि नहीं मिल सकेगी. माध्यमिक शिक्षा के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक करीब 15 लाख नामांकन में से करीब दस लाख बच्चे उपस्थिति के हिसाब से साइकिल प्रोत्साहन योजना की राशि पाने की पात्रता रखते हैं. हालांकि वर्तमान शैक्षणिक सत्र में किसी भी तरह की प्रोत्साहन राशि अभी तक जारी नहीं हुई है. उम्मीद जतायी जा रही है कि जनवरी मध्य तक राशि जारी की जा सकेगी.
फिलहाल साइकिल प्रोत्साहन योजना के अलावा तमाम छात्रवृत्ति, पोशाक इत्यादि योजनाओं के पात्र विद्यार्थियों में भी कमोबेश इसी अनुपात में विद्यार्थियों को प्रोत्साहन राशि से वंचित होना पड़ सकता है. सूत्रों के मुताबिक अभी तक उपस्थिति के चल रहे आकलन में कक्षा एक से 12 तक के बच्चों की स्कूल में उपस्थिति का औसत कम ही देखा जा रहा है.
अनुमान है कि औसतन 28 से 30 फीसदी विद्यार्थी विभिन्न प्रोत्साहन योजनाओं में उपस्थिति के आधार पर अपात्र हो सकते हैं. हालांकि यह बात किसी से छिपी नहीं है कि शिक्षा विभाग ने विद्यालयों में उपस्थिति बढ़ाने के लिए तमाम जतन किये हैं. विभागीय आंकड़ों के मुताबिक कक्षा 1 से 12 तक 1.50 करोड़ बच्चों में से 1.40 करोड़ विद्यार्थियों के खातों का सत्यापन किया जा चुका है. इनमें से पात्र विद्यार्थियों को ही लाभ मिल सकेगा.
चालू शैक्षणिक सत्र में अब तक नहीं मिला पैसा
शैक्षणिक सत्र 2019-20 में विद्यार्थी प्रोत्साहन योजनाओं का लाभ नहीं दिया जा सका है, जबकि आधा साल गुजर चुका है. विभागीय अफसरों के मुताबिक शिक्षा विभाग ने मेधा सॉफ्टवेयर के जरिये इस बार सीधे विद्यार्थी के खाते में एक क्लिक पर राशि डालने का निर्णय लिया है. इसके लिए खातों का सत्यापन किया जा रहा है. 10 फीसदी खातों का सत्यापन अभी बाकी है. इससे पहले ये राशि सबसे पहले जिलों में, फिर प्रधानाध्यापक को और वहां से बच्चों के खाते में पहुंचायी जाती थीं. इसमें कई तरह की गड़बड़ियां देखी जाती थीं.
केवल कन्या उत्थान योजना में मिली राशि : कन्या उत्थान योजना के तहत पूरे प्रदेश में इंटर पास बालिकाओं के लिए विशेष प्रोत्साहन राशि दी जाती है.
विभाग के पास 3.62 लाख बालिकाओं की सूची अप्रूवल के लिए भेजी गयी थी. इनमें 66 हजार बालिकाओं की जानकारी अधूरी मिलने की वजह राशि रोकी गयी है. हालांकि कुल 2.96 लाख बालिकाओं को पैसा जारी हो चुका है. जिनकी राशि रोकी गयी है, उनके बैंक एकाउंट आदि से जुड़े तथ्यों में जानकारी का अभाव पाया गया है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement