23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : सीएए-एनआरसी वापस लेने तक छात्र संगठनों का संघर्ष का एलान

पटना : छात्र संगठन आइसा, एआइएसएफ, जेएसीपी, द ग्रेट भीम आर्मी, सीआरजेडी, एसएफआइ, एनएसयूआइ, पीडीएसएफ, एआइडीएसओ, छात्र वीआइपी, छात्र हम, दिशा, सीवाइएसएस ने संयुक्त रूप से संवाददाता सम्मेलन कर सीएए-एनआरसी-एनपीआर के खिलाफ और इसे पूर्णतः वापसी तक संघर्ष करने का एलान किया है. इन संगठनों के छात्र नेताओं ने कहा कि 30 दिसंबर को पटना […]

पटना : छात्र संगठन आइसा, एआइएसएफ, जेएसीपी, द ग्रेट भीम आर्मी, सीआरजेडी, एसएफआइ, एनएसयूआइ, पीडीएसएफ, एआइडीएसओ, छात्र वीआइपी, छात्र हम, दिशा, सीवाइएसएस ने संयुक्त रूप से संवाददाता सम्मेलन कर सीएए-एनआरसी-एनपीआर के खिलाफ और इसे पूर्णतः वापसी तक संघर्ष करने का एलान किया है.
इन संगठनों के छात्र नेताओं ने कहा कि 30 दिसंबर को पटना विश्वविद्यालय मुख्य द्वार पर संयुक्त कंवेंशन किया जायेगा. पांच जनवरी को पूरे राज्य में मानव शृंखला बनायी जायेगी. आठ जनवरी को सभी छात्र संगठनों ने छात्र-हड़ताल का ऐलान किया है.
आइसा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोख्तार, एआइएसएफ के राष्ट्रीय सचिव सुशील कुमार, जनअधिकार छात्र परिषद के राज्य अध्यक्ष विशाल कुमार, भीम आर्मी के गौतम, एसएफआइ के राज्य सचिव मंडल सदस्य पंकज वर्मा, छात्र वीआइपी के विवेक कुमार, एआइडीएसओ के राज्य उपाध्यक्ष निकोलाइ शर्मा, पीडिएसएफ के राधेश्याम, एनएसयूआइ के प्रदेश सचिव अली राजा हाशमी ने संयुक्त तौर पर कहा कि सीएए-एनआरसी-एनपीआर की पूर्णतः वापसी तक आंदोलन जारी रहेगा. आज जब पूरे देश में एनआरसी के खिलाफ बड़ा आंदोलन उठ खड़ा हुआ है, तब देश के प्रधानमंत्री झूठ बोलकर देश की जनता को बरगला रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें