27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहटा : ट्रक ने बिस्कोमान के मैनेजर को रौंदा, मौत

बाइक चला रहा भतीजा जख्मी, भोजपुर के रहने वाले थे मैनेजर बिहटा : बिहटा-खगौल स्टेट हाइवे पर वायु सेना के समीप गुरुवार को बेलगाम ट्रक ने बाइक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया. हादसे में बाइक सवार बिस्कोमान के मैनेजर की मौत हो गयी. जबकि बाइक चला रहा उनका भतीजा जख्मी हो गया. मृतक […]

बाइक चला रहा भतीजा जख्मी, भोजपुर के रहने वाले थे मैनेजर
बिहटा : बिहटा-खगौल स्टेट हाइवे पर वायु सेना के समीप गुरुवार को बेलगाम ट्रक ने बाइक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया. हादसे में बाइक सवार बिस्कोमान के मैनेजर की मौत हो गयी. जबकि बाइक चला रहा उनका भतीजा जख्मी हो गया. मृतक भोजपुर के संदेश निवासी भरत मौआर के पुत्र उत्तम कुमार सिंह (35) व जख्मी भतीजा मुकुल कुमार (19) है.
पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल दानापुर भेज दिया है. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. जबकि चालक फरार हो गया. बताया जाता है कि मृतक उत्तम कुमार अपने बहनोई जानीपुर थाना क्षेत्र के बभनपुरा गांव निवासी देवकुमार सिंह के यहां चूड़ा पहुंचाने गये थे. वह भतीजे मुकुल कुमार के साथ बाइक से ड्यूटी जाने के लिए संदेश लौट रहे थे. इसी क्रम में वायु सेना केंद्र के समीप खगौल की ओर से रहे ट्रक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में दोनों जख्मी होकर सड़क पर गिर पड़े. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से दोनों को एक निजी अस्पताल भेजा गया.
जहां चिकित्सक ने उत्तम कुमार को मृत घोषित कर दिया. थानाध्यक्ष अवधेश कुमार झा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक के भतीजा मुकुल कुमार ने ट्रक चालक पर लापरवाही व तेजी से ट्रक चलाकर घटना को अंजाम देने का मामला दर्ज कराया है. ट्रक को जब्त कर लिया है.
जबकि फरार चालक की खोज की जा रही है. मृतक उत्तम कुमार की नौकरी तीन वर्ष पहले हुई थी. वह वर्तमान में संदेश में बिस्कोमान के गोदाम के प्रभारी के रूप में कार्यरत थे. उनकी शादी डेढ़ वर्ष पूर्व बिक्रम थाना क्षेत्र के तड़ीपर गांव निवासी रंगनाथ शर्मा की पुत्री जूही कुमारी के साथ हुई थी. मृतक का तीन माह की बच्ची है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें