पटना : आइएमए हॉल में पटना विश्वविद्यालय एवं बिहार के विभिन्न विश्वविद्यालयों के छात्रों द्वारा गौतम आनंद की अध्यक्षता में ऑल इंडिया स्टूडेंट यूनियन का गठन किया गया. इस अवसर पर छात्र विमर्श का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में पटना विश्वविद्यालय के वरीय शिक्षक शरदेंदू कुमार, कॉमर्स कॉलेज के वरीय शिक्षक डॉ एके भास्कर एवं संगठन के नगर परिषद अध्यक्ष श्वेत कमल द्वारा सम्मिलित रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.
Advertisement
ऑल इंडिया स्टूडेंट यूनियन की स्थापना पर हुआ विमर्श
पटना : आइएमए हॉल में पटना विश्वविद्यालय एवं बिहार के विभिन्न विश्वविद्यालयों के छात्रों द्वारा गौतम आनंद की अध्यक्षता में ऑल इंडिया स्टूडेंट यूनियन का गठन किया गया. इस अवसर पर छात्र विमर्श का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में पटना विश्वविद्यालय के वरीय शिक्षक शरदेंदू कुमार, कॉमर्स कॉलेज के वरीय शिक्षक डॉ […]
मुख्य वक्ता के तौर पर डॉ भास्कर ने कहा कि वर्तमान में छात्र युवाओं के सामने बड़ी चुनौती है, जिसे खत्म करने के लिए छात्र-युवाओं को ऐसे ही मंच की जरूरत है. प्रो शरदेंदु कुमार ने कहा कि वर्तमान में देश की हालत विकट है, जिससे छात्र-युवाओं की एकता ही खत्म कर सकती है. श्वेत कमल ने कहा कि राज्य के छात्र युवाओं को बिहार की बेहतरी के लिये एक मंच पर आने की जरूरत है.
इन लोगों को मिली जिम्मेदारी : सर्वसम्मति से एआइएसयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद की जिम्मेदारी गौतम आनंद को दी गयी. वहीं उपाध्यक्ष के पद पर दीपक रॉ को नामित किया गया. राष्ट्रीय महासचिव के पद पर अखिलेश चौधरी राष्ट्रीय सचिव के पद पर इ मुरारी एवं राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष के पद की जिम्मेदारी अभिषेक कुमार को दी गयी. बिहार प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी अालोक आनंद को दी गयी. कार्यकारी अध्यक्ष के पद पर नीरज यादव एवं रोशन राजा के नाम की घोषणा की गयी. टोटल 51 सदस्य कमेटी की घोषणा की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement