पटना : शहर में दो महापुरुषों की प्रतिमा का अनावरण इसी महीने में होने जा रहा है. इसके तहत 25 दिसंबर को भूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आदमकद मूर्ति का अनावरण होने जा रहा है. इस मूर्ति को पाटलिपुत्र गोलंबर के पहले स्थित पार्क में स्थापित किया जायेगा.
Advertisement
25 को अटल और 28 को अरुण जेटली की आदमकद प्रतिमा का होगा अनावरण
पटना : शहर में दो महापुरुषों की प्रतिमा का अनावरण इसी महीने में होने जा रहा है. इसके तहत 25 दिसंबर को भूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आदमकद मूर्ति का अनावरण होने जा रहा है. इस मूर्ति को पाटलिपुत्र गोलंबर के पहले स्थित पार्क में स्थापित किया जायेगा. स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती […]
स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती 25 दिसंबर के मौके पर उनकी मूर्ति का अनावरण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. इस भव्य आयोजन में राज्यपाल फागू चौहान के अलावा अन्य सभी केंद्रीय और राज्य स्तर के मंत्रियों के भी मौजूद रहने की संभावना है. मूर्ति स्थापित करने के साथ ही इस पार्क को नये स्तर से सुसज्जित किया गया है.
इसके अलावा 28 दिसंबर को भूतपूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली की भी मूर्ति का अनावरण होने जा रहा है. इस मूर्ति के कंकड़बाग इलाके में मौजूद एक मुख्य पार्क में स्थापित करने की योजना है.
इस मौके पर मुख्यमंत्री समेत राज्य सरकार के मंत्री और भाजपा के तमाम प्रमुख नेता मौजूद रहेंगे. इस दौरान स्वर्गीय जेटली की पत्नी समेत परिवार के अन्य सदस्यों के भी उपस्थित रहने की सूचना है. राज्य सरकार ने बकायदा उनके परिवार सदस्यों को इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया है. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कुछ समय पहले दोनों महापुरुषों की मूर्ति स्थापित करने की घोषणा की थी.
इसके बाद यह कवायद की गयी है. दोनों की मूर्तियों को शहर के दो प्रमुख पार्कों में स्थापित किया जा रहा है. चूकिं राज्य सरकार ने पहले ही घोषणा कर रखी है कि किसी महापुरुष की मूर्ति को शहर के किसी चौक-चौराहों पर स्थापित नहीं किया जायेगा. इस वजह से अब महापुरुषों की मूर्तियों को अलग-अलग पार्कों में स्थापित किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement