27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लग रहा स्थापना दिवस नहीं, बैठक में आया हूं

पटना : शास्त्री नगर स्थित कृष्ण बल्लभ (केबी) सहाय उच्च माध्यमिक विद्यालय के 49वें स्थापना दिवस पर सोमवार को स्कूल पहुंचे शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा स्कूल की व्यवस्था को देख कर भड़क उठे. अपने 11 मिनट के अल्प भाषण में स्कूल प्रशासन पर जम कर बरसते हुए उन्होंने कहा कि लगता है मैं विद्यालय […]

पटना : शास्त्री नगर स्थित कृष्ण बल्लभ (केबी) सहाय उच्च माध्यमिक विद्यालय के 49वें स्थापना दिवस पर सोमवार को स्कूल पहुंचे शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा स्कूल की व्यवस्था को देख कर भड़क उठे. अपने 11 मिनट के अल्प भाषण में स्कूल प्रशासन पर जम कर बरसते हुए उन्होंने कहा कि लगता है मैं विद्यालय के स्थापना दिवस पर नहीं, बल्कि किसी बैठक में आया हूं.

न तबला है, न हारमोनियम, कव्वाली क्या होगी? तैयारी की कुछ कमी है. स्कूल में भी कमियां हैं. राजधानी में काफी बेहतर लोकेशन पर स्थित इस स्कूल की अपनी खासियत होनी चाहिए. शिक्षा देने के प्रति गंभीर रहें. अपना काम पूरी ईमानदारी से करें.
शिक्षा मंत्री ने प्राचार्य व शिक्षकों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि सरकार आपकी समस्या का समाधान करेगी. लेकिन, शिक्षक क्वालिटी एजुकेशन पर ध्यान दें. सरकार खर्च करने के लिए तैयार है. शिक्षक अपने दायित्वों का निभाएं. शिक्षक स्टूडेंट्स को कंपीटीशन के लिए तैयार करें. बच्चों को स्मार्ट क्लास के प्रति रुचि पैदा करें.
50वीं वर्षगांठ की करें तैयारी : नवल :कार्यक्रम में मौजूद विद्यालय के अध्यक्ष विधान परिषद डॉ नवल किशोर यादव ने स्कूल प्रशासन के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि कार्यक्रम को सही तरीके से परोसना चाहिए.
कब क्या प्रस्तुति होनी चाहिए, यह देखना होगा. सभी बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन किया, लेकिन कब कौन सा कार्यक्रम होना चाहिए, यह तय नहीं था. लेकिन कोई बात नहीं, विद्यालय 50वां स्थापना दिवस धूम-धाम से मनाये. जो भी खर्च होगा, मैं इसके लिए तैयार रहूंगा.
50वीं वर्षगांठ ऐतिहासिक होनी चाहिए. म्यूजिक शिक्षक की मांग पर उन्होंने कहा कि अभी शिक्षकों की काफी कमी है. कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत प्राचार्य डॉ अनिल कुमार मिश्रा ने किया. मंच का संचालन राम रतन प्रसाद ने किया. मौके पर रामाशीष यादव, डॉ कुमारी किरण, डॉ बेली सिन्हा, अर्चना कुमारी, डॉ पुष्पा कुमारी, कुमारी रचना, डॉ मुकेश कुमार मौजूद थे.
छात्रों ने मोहा मन
स्थापना दिवस के अवसर पर छात्रों ने नुक्कड़ नाटक के साथ विभिन्न गानों पर डांस की प्रस्तुति की. शिक्षकों ने अपने गायन से भी सभी का दिल जीत लिया. स्टूडेंट्स फैंसी ड्रेस पहन कर स्टेज पर उतरे, तो वहीं अंतिम में तांत्रिक डांस पर छात्रों ने खूब तालियां बजायी. इस मौके पर विभिन्न कंपीटीशन के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें