36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंद के दौरान हंगामे के तीसरे दिन पटरी पर लौट आया शहर

फुलवारीशरीफ : राजद के बिहार बंद के दौरान फुलवारीशरीफ में हुए बवाल में गिरफ्तार 40 उपद्रवियों को पुलिस ने जेल भेज दिया. इसके साथ ही इस बवाल के बाद एक आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने वाले एक संगठन से जुड़े युवक को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. टमटम पड़ाव की हिंसा के तीसरे दिन […]

फुलवारीशरीफ : राजद के बिहार बंद के दौरान फुलवारीशरीफ में हुए बवाल में गिरफ्तार 40 उपद्रवियों को पुलिस ने जेल भेज दिया. इसके साथ ही इस बवाल के बाद एक आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने वाले एक संगठन से जुड़े युवक को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.

टमटम पड़ाव की हिंसा के तीसरे दिन भी शहर के चप्पे-चप्पे पर भारी पुलिस फोर्स को मुस्तैद रखा गया है. पुलिस प्रशासन के अधिकारियों की गाड़ियां शहर में दिन रात लगातार गश्त कर लोगों को भयमुक्त माहौल बनाने का एहसास करा रहे हैं.
सोमवार को भी शहर में रैपिड एक्शन फोर्स के साथ भारी पुलिस फोर्स के जवानों ने फ्लैग मार्च किया. तीसरे दिन शहर में बाजार की सभी दुकानें खुली रहीं और अावागमन भी सामान्य रूप से जारी रहा. वहीं हारुण नगर सेक्टर तीन से लापता लड़के आमिर अंजला का तीसरे दिन भी कोई अता पता नहीं चल पाया है. आमिर राजद के बिहार बंद के प्रदर्शन में शामिल होने अपने घर से सुबह दस बजे निकला था.
थानेदार रफिकुर रहमान ने बताया कि उपद्रवी तत्वों की पहचान सीसीटीवी कैमरे और वीडियो के फुटेज के आधार पर करके उनकी गिरफ्तारी की जा रही है. इसके साथ ही एक आपत्तिजनक भड़काऊ वीडियो वायरल जारी करने वाले रूपसपुर के नागेश सम्राट को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. इसके पहले उपद्रव में शामिल 40 लोगों को भी जेल भेज दिय गया है.
पुलिस आम लोगों से अपील करती है किसी के बहकावे में आकर कोई अफवाह न फैलाएं. साथ ही सोशल मीडिया का भी गलत इस्तेमाल से बचें. शरारती तत्वों पर पैनी नजर है. थानेदार ने बताया कि हारूण नगर के लापता लड़का आमिर का कोई अता-पता नही चल पाया है, लेकिन तलाश जारी है. उसके मोबाइल का अंतिम लोकेशन महतवाना के पास का मिला है. पुलिस के टेक्निकल सेल सहित अन्य टीम हर स्तर से जांच-पड़ताल कर रही है.
आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने वाला नागेश सम्राट गिरफ्तार
एम्स में घायलों से मिले पप्पू यादव
पटना . जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव सोमवार को एम्स, पटना पहुंचे. जहां 21 को राजद के बंद के दौरान फुलवारी शरीफ में हुई घटना में घायल हुए लोगों से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों के द्वारा एक बड़ी साजिश के तहत इस तरह के वातावरण बनाया गया था. इसमें शामिल लोगों को चिन्हित करके उनपर जल्द कार्रवाई करने की मांग सरकार से की है.
पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एजाज अहमद ने बताया कि दो व्यक्ति जो आइसीयू में है उनके बेहतर इलाज के लिए आर्थिक मदद भी किया गया. एजाज अहमद ने विज्ञप्ति जारी करते हुए झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में महागठबंधन की जीत पर प्रसन्नता व्यक्त की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें