Advertisement
पटना : राजद ने कहां गलती की प्रमाण दें मोदी: जगदानंद
पटना : राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के उस बयान की कड़ी निंदा की है, जिसमें उन्होंने पत्रकारों पर हमले का दोषी राजद कार्यकर्ता और नेताओं को बताया है. जगदानंद ने दावा किया कि मोदी हमें सुबूत दें कि हमला कहां हुआ? किसने किया? अगर वह हमारा कार्यकर्ता होगा तो […]
पटना : राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के उस बयान की कड़ी निंदा की है, जिसमें उन्होंने पत्रकारों पर हमले का दोषी राजद कार्यकर्ता और नेताओं को बताया है. जगदानंद ने दावा किया कि मोदी हमें सुबूत दें कि हमला कहां हुआ? किसने किया?
अगर वह हमारा कार्यकर्ता होगा तो उसके खिलाफ न केवल कार्रवाई करेंगे, बल्कि पीड़ित की हर संभव क्षतिपूर्ति भी करेंगे. राजद के खिलाफ उसके विरोधी दल अफवाह फैला रहे हैं. उन्होंने बताया कि पटना में पत्रकारों पर हमले के प्रमाण जुटाने की कोशिश की है,लेकिन अब तक किसी ने घटनाक्रम की वीडियो क्लिप उपलब्ध नहीं कराया है.
उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में हमने घायल फोटो जर्नलिस्ट से भी बात की है. राजद अध्यक्ष ने कहा कि भागलपुर में हमें हमले का प्रमाण दिया तो हमने सख्त कार्रवाई की. उन्होंने दोहराया कि हमारी पार्टी इस तरह की अनुशासनहीनता पसंद नहीं करेगी. हमारी पार्टी अपने स्तर पर मामले की जांच करा रही है,लेकिन अभी तक कोई पुख्ता जानकारी घटनाक्रम की नहीं मिली है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement