Advertisement
पटना : अनियंत्रित कार ने दो को मारी टक्कर
पटना : पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के महेश नगर रोड नंबर एक स्थित माधवी होटल के पास अनियंत्रित कार चालक ने शुक्रवार की दोपहर करीब 1:30 बजे दो लोगों को टक्कर मार जख्मी कर दिया. मौके से गाड़ी छोड़ चालक फरार हो गया. दोनों युवक का इलाज पास के ही एक निजी अस्पताल में चल रहा […]
पटना : पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के महेश नगर रोड नंबर एक स्थित माधवी होटल के पास अनियंत्रित कार चालक ने शुक्रवार की दोपहर करीब 1:30 बजे दो लोगों को टक्कर मार जख्मी कर दिया. मौके से गाड़ी छोड़ चालक फरार हो गया. दोनों युवक का इलाज पास के ही एक निजी अस्पताल में चल रहा है. जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर के रहने वाले अभिषेक कुमार व वैशाली के राजकुमार महतो माधवी होटल के पास खाना खाकर निकल रहे थे कि बोरिंग रोड पानी टंकी की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने दोनों को टक्कर मार दी.
इस दुर्घटना में अभिषेक के पैर की अंगुली टूट गयी है, वहीं राजकुमार को भी चोट आयी है. होटल कर्मियों ने पुलिस को सूचना दिया, जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों जख्मी युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, कार नंबर के आधार पर पुलिस चालक को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है. यह जानकारी पाटलिपुत्र थाना प्रभारी कामेश्वर प्रसाद सिंह ने दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement