28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : 696 किमी लंबी मानव शृंखला के लिए 696 सेक्टर इंचार्ज और 3480 समन्वयक नियुक्त

प्रचार-प्रसार को लेकर डीएम ने जत्थे को दिखायी हरी झंडी पटना : मानव शृंखला के प्रचार-प्रसार को लेकर डीएम कुमार रवि ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर से कला जत्था को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. यह कला जत्था जल-जीवन-हरियाली, नशा-मुक्ति, बाल विवाह व दहेज उन्मूलन के लिए 19 जनवरी, 2020 को आयोजित राज्यव्यापी मानव […]

प्रचार-प्रसार को लेकर डीएम ने जत्थे को दिखायी हरी झंडी
पटना : मानव शृंखला के प्रचार-प्रसार को लेकर डीएम कुमार रवि ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर से कला जत्था को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.
यह कला जत्था जल-जीवन-हरियाली, नशा-मुक्ति, बाल विवाह व दहेज उन्मूलन के लिए 19 जनवरी, 2020 को आयोजित राज्यव्यापी मानव शृंखला के प्रचार-प्रसार करेगा. इसके बाद डीएम ने सभी निजी विद्यालयों के प्रबंधकों व शिक्षकों के साथ मानव शृंखला को लेकर एसकेएम में तैयारी बैठक की. डीएम ने कहा कि जलवायु परिवर्तन तेजी से हो रहा है.
कहीं अत्याधिक वर्षा हो रही है तो कहीं बहुत कम वर्षा हो रही है. कहीं गर्मी तो कहीं अधिक ठंड हो रही है. हम ने प्रकृति के संसाधनों को सही ढंग से इस्तेमाल करना नहीं सीखा है. तीन दिनों में इतनी बारिश हुई कि पटना शहर में जल जमाव हो गया तथा बाढ़ का सामना करना पड़ा. लोगों ने नाले एवं सड़कों पर अतिक्रमण कर घर बना लिया है. हमें पर्यावरण का जितना ख्याल रखना चाहिए, हम ख्याल नहीं रख पाते हैं. ऐसा न हो कि भावी पीढ़ी को जल संकट का सामना करना पड़े.
3480 समन्वयक नियुक्त : डीएम कुमार रवि ने बताया कि पटना जिला में 696 किलोमीटर की मानव शृंखला के लिए 696 सेक्टर इंचार्ज व 3480 समन्वयक नियुक्त किये गये हैं. प्रत्येक श्रेणी के लिए मानव बल की पहचान अनुमंडल पदाधिकारी व प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा कर ली गयी है. डीएम ने कहा कि 19 जनवरी, 2020 को आयोजित होने वाली मानव शृंखला में विद्यालयों की अहम भूमिका है.
रविवार होने के कारण विद्यालयों को मानव शृंखला में सामाजिक कारणों से गैर-शैक्षणिक गतिविधियों में भाग लेकर महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया जाना है. सभी निजी विद्यालय के शिक्षकों एवं प्रबंधकों से डीएम ने कहा कि अधिक से अधिक संख्या में मानव शृंखला में भाग लें और महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन करें. इसके लिए माइक्रो प्लानिंग बना लें. 50 बच्चों पर एक शिक्षक रहें.
बन रहा है माहौल : डीएम ने कहा कि मानव शृंखला के लिए वातावरण का निर्माण हो रहा है. पंचायतों एवं शहरी क्षेत्रों में जन प्रतिनिधियों के द्वारा भी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया जा रहा है. जगह-जगह जल-जीवन-हरियाली से संबंधित रंगोली बनाया जा रहा है. प्रत्येक किलोमीटर पर सेक्टर बनाया गया है. 200 मीटर पर सब सेक्टर का निर्माण हो रहा है. पूरे सेक्टर का प्रभारी बीडीओ को बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें