Advertisement
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बोले, बिहार में नहीं लागू होगा एनआरसी
एक-दो दिन बाद विस्तार से बात रखेंगे नीतीश पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दो टूक कहा कि बिहार में नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजंस (एनआरसी) लागू नहीं होगा. इस बारे में बाद में विस्तार से वह अपनी बात रखेंगे. सीएए और एनआरसी पर देश भर में चल रहे विरोध के बीच शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने […]
एक-दो दिन बाद विस्तार से बात रखेंगे नीतीश
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दो टूक कहा कि बिहार में नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजंस (एनआरसी) लागू नहीं होगा. इस बारे में बाद में विस्तार से वह अपनी बात रखेंगे. सीएए और एनआरसी पर देश भर में चल रहे विरोध के बीच शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने पहली बार एनआरसी पर कहा कि बिहार में यह लागू नहीं होगा.
शुक्रवार को इंडियन रोड कांग्रेस के 80वें अधिवेशन का उद्घाटन समारोह से बाहर निकलते समय जब पत्रकारों ने नीतीश कुमार से एनआरसी लागू किये जाने को लेकर उनकी राय जाननी चाही, ताे मुख्यमंत्री ने कहा कि काहे की एनआरसी. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मसले पर वह अपनी बात विस्तार से एक-दो दिनों के बाद रखेंगे. मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद यह तय हो गया है कि जदयू और मुख्यमंत्री बिहार में एनआरसी लागू होने के पक्ष में नहीं है.
इससे पहले जल-जीवन-हरियाली यात्रा के दौरान गुरुवार को गया में मुख्यमंत्री ने अल्पसंख्यकों को किसी भी बात से नहीं डरने होने की सलाह दी थी. कहा था कि मेरे रहते अल्संख्यक समाज की उपेक्षा नहीं हो सकती है. इसकी मैं गारंटी लेता हूं. इसके पहले पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर और राष्ट्रीय महासचिव पवन वर्मा ने भी एनआरसी का विरोध किया है.
ग्रामीण सड़क निर्माण में गड़बड़ी पर भेजेंगे अंदर
मुख्यमंत्री ने सड़क बनाने या मेंटेनेंस में गड़बड़ी करने वाले अधिकारियों व इंजीनियरों पर कार्रवाई की चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि जल-जीवन-हरियाली यात्रा के दौरान ग्रामीण सड़कों का निरीक्षण भी कर रहे हैं.
इन सड़कों को लेकर ग्रामीण कार्य विभाग के साथ तीन बैठकें हो चुकी हैं. दो-तीन महीने बाद फिर बैठक होगी. इसमें गड़बड़ करने वालों को अंदर भेजेंगे. उन्होंने कहा कि राज्य में परिवहन व्यवस्था ठीक करने के लिए जागरूकता अभियान चलाने, गाड़ी चलाने वालों को प्रशिक्षित करने, नियम बनाने और इसे तोड़ने वालों पर कार्रवाई पर विचार करने के लिए इंडियन रोड कांग्रेस से कहा.
ये रहे मौजूद
अधिवेशन को उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, इंडियन रोड कांग्रेस के अध्यक्ष टोनी बसर, उपाध्यक्ष सीपी जोशी और राज मलेला, भूतल परिवहन मंत्रालय के सचिव आइके पांडेय, पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव अमृतलाल मीणा ने संबोधित किया. इस दौरान मुख्यमंत्री के सचिव मनीष वर्मा, मुख्यमंत्री सचिवालय के सचिव अनुपम कुमार, ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव विनय कुमार, बीएसआरडीसीएल के एमडी संजय कुमार अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी और आइआरसी के डेलीगेट्स मौजूद रहे.
पटना-गया एनएच की मरम्मत कराये केंद्र : सीएम ने राज्य की सड़क मेंटेनेंस पॉलिसी की तर्ज पर एनएच की भी मेंटेनेंस पॉलिसी बनाने की सलाह दी. पटना-गया एनएच की मरम्मत कराने के लिए एनएचएआइ से कहा. कहा कि एनएच के चौड़ीकरण व मरम्मत में देरी से आवागमन बाधित होता है.
कल से सीएम के चौथे चरण की हरियाली यात्रा : सीएम की चौथे चरण की हरियाली यात्रा रविवार से शुरू होगी. तीन दिवसीय यात्रा के दौरान वह वैशाली, सारण, शिवहर, सीतामढ़ी व मुजफ्फरपुर जिलों में जायेंगे. रविवार को छपरा व मंगलवार को मुजफ्फरपुर में समीक्षा बैठक करेंगे.
सेंट्रल रोड फंड से बिहार को मिले पैसा
इसके पहले सीएम ने रोड कांग्रेस के सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि सेंट्रल रोड फंड सीआरएफ में केंद्र से बिहार के हिस्से की राशि मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि यह पैसा केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को मिलना चाहिए था. लेकिन, यह केंद्रीय वित्त मंत्रालय को दे दिया गया. मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी यहां आते तो इस संबंध में उनसे बात होती. मुख्यमंत्री ने कहा कि पेट्रोल और डीजल पर लगाये गये सेस का पैसा सेंट्रल रोड फंड में जमा होता है. यह करीब 19 हजार करोड़ से बढ़कर 80 हजार करोड़ रुपये हो गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement