Advertisement
पटना :अगले साल पक्की सड़क से जुड़ेगा हर गांव: नीतीश
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि सात निश्चय की योजनाओं के तहत अगले साल सभी गांवों को पक्की सड़कों से जोड़ दिया जायेगा. सभी गांवों में पक्की गली-नाली बन जायेगी. अभी 60 फीसदी बनी है. अगले साल अगस्त महीने में विधानसभा चुनाव का एलान होने की संभावना जताते हुए उन्होंने कहा कि […]
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि सात निश्चय की योजनाओं के तहत अगले साल सभी गांवों को पक्की सड़कों से जोड़ दिया जायेगा. सभी गांवों में पक्की गली-नाली बन जायेगी. अभी 60 फीसदी बनी है.
अगले साल अगस्त महीने में विधानसभा चुनाव का एलान होने की संभावना जताते हुए उन्होंने कहा कि इसके पहले इन कार्यों को पूरा करा लिया जायेगा. बापू सभागार में आयोजित रोड कांग्रेस अधिवेशन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जल- जीवन- हरियाली के तहत सड़कों के दोनों किनारे कई कतार में अधिक- से- अधिक पेड़ लगाये जायेंगे. उन्होंने कहा कि 2000 में राज्य का हरित आवरण नौ फीसदी था. करीब 19 करोड़ पौधे लगाकर इसे 15 फीसदी किया गया है. अगले साल आठ करोड़ पौधे लगाये जायेंगे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में शराबबंदी लागू होने से सड़क दुर्घटनाओं में कमी आयी है. वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन ने 2016 में रिसर्च कर 2018 में डाटा जारी किया था. इसके अनुसार शराबबंदी से सड़क दुर्घटनाओं में 27 फीसदी की कमी आयी है. उन्होंने कहा कि सड़कों का गुणवत्तापूर्ण निर्माण होना चाहिए. इसे निश्चित समय-सीमा में बनाने की व्यवस्था होनी चाहिए.कम समय में काम पूरा करने वाले पुरस्कृत होंगे. साथ ही ओपीएमआरसी के तहत मेंटेनेंस पर पूरा ध्यान देना चाहिए.
इको फ्रेंडली सड़कों की डिजाइन व निर्माण पर इंजीनियर करें विचार : सुशील मोदी
उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि इंजीनियरों को इको फ्रेंडली सड़कों के निर्माण व डिजाइन पर विचार करना चाहिए.
विपक्ष के 15 वर्षों के शासन में सड़कों पर मात्र छह हजार करोड़ रुपये खर्च किये गये, जबकि एनडीए के 14 वर्षों में 1.40 लाख करोड़ खर्च किया गया है. केवल इस साल सड़कों पर 18 हजार करोड़ रुपये खर्च का प्रावधान है. बिहार में सड़कों के निर्माण में पेड़ों को काटने के बजाय दूसरी जगह प्रत्यारोपित करने का प्रयोग पटना के आर ब्लाॅक-दीघा रोड में किया गया, यह सफल रहा है.
भवन व पथ निर्माण विभाग में सड़कों के किनारे लगाये गये पेड़ों की देखभाल के लिए ‘ग्रीन कम्पोनेंट फंड’ का प्रावधान किया गया है.
उपमुख्यमंत्री ने ईंधन की बर्बादी रोकने के लिए कानून बनाने की मांग की. कहा कि दिल्ली में 18 प्रतिशत गाड़ियों के सिग्नल पर एक से तीन मिनट तक रुकने से एक दिन में सात लाख लीटर पेट्रोल व 3.70 लाख लीटर डीजल की बर्बादी के साथ ही भारी मात्रा में गैस निकलती हैं. अनेक देशों में 30 सेकेंड से ज्यादा गाड़ी रोकने पर इंजन को बंद करने का कानूनी प्रावधान है.
अगले साल का लक्ष्य भ्रष्टाचार रोकना गडकरी
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के मंत्री नितिन गडकरी ने वीडियाे मैसेज के माध्यम से अधिवेशन को संबोधित करते हुए कहा कि अगले साल का लक्ष्य सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार रोकना है. उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं पर चर्चा करते हुए कहा कि देश में हर साल करीब पांच लाख सड़क दुर्घटनाएं होती हैं.
इसमें करीब डेढ़ लाख लोग शिकार हो जाते हैं. इसमें सबसे अधिक संख्या 18 से 35 साल के युवाओं की होती है. सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए काम किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement