36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

110 निजी आइटीआइ की मान्यता रद्द करने की केंद्र से की सिफारिश

पटना : राज्यभर में चल रहे निजी आइटीआइ में मानक के अनुसार पढ़ाई हो, इसको लेकर शुक्रवार को श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा दिल्ली में केंद्रीय मंत्री से मुलाकात करेंगे. अधिकारियों के मुताबिक वार्ता में निजी आइटीआइ की मान्यता रद्द करने को लेकर दोबारा से प्रस्ताव दिया जायेगा. पूर्व में भी मंत्री ने केंद्र […]

पटना : राज्यभर में चल रहे निजी आइटीआइ में मानक के अनुसार पढ़ाई हो, इसको लेकर शुक्रवार को श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा दिल्ली में केंद्रीय मंत्री से मुलाकात करेंगे. अधिकारियों के मुताबिक वार्ता में निजी आइटीआइ की मान्यता रद्द करने को लेकर दोबारा से प्रस्ताव दिया जायेगा.

पूर्व में भी मंत्री ने केंद्र सरकार को इस संबंध में अवगत कराया था कि निजी संस्थान मानक के अनुसार नहीं चल रहे हैं और यहां पढ़ाई बस नाम की हो रही है. ऐसे संस्थानों की मान्यता को रद्द किया जाये, ताकि छात्रों को स्वस्थ शिक्षा मिल सके. 110 सेंटरों को रद्द करने का प्रस्ताव दिया जायेगा.
केंद्रीय मंत्री से वार्ता के बाद निजी आइटीआइ पर होगी कार्रवाई : दिल्ली में दो दिनों की बैठक में हुई चर्चा के बाद बिहार में मंत्री की एक समीक्षा बैठक होगी, जिसमें बाकी निजी संस्थानों को मानक पूरा करने का निर्देश दिया जायेगा.
इसके बाद भी मानक को पूरा नहीं किया गया, तो बाकी आइटीआइ पर भी कार्रवाई करने का निर्देश दिया जायेगा. श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि दिल्ली में केंद्रीय मंत्री के साथ होने वाली बैठक में सरकारी व निजी आइटीआइ के संबंध में चर्चा होगी. साथ ही आइटीआइ को रद्द करने का प्रस्ताव दोबारा से दिया जायेगा.
आइटीआइ सेमेस्टर परीक्षा का रिजल्ट घोषित
पटना. अखिल भारतीय व्यावसायिक परीक्षा, जुलाई और अगस्त 2019 के सेमेस्टर परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया जा चुका है. श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि चारों सेमेस्टर में 4633, 70177, 147860 और 89584 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसमें 3839, 20177, 68320 एवं 55124 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें