पटना: एम्स,पटना में सितंबर से इमरजेंसी सेवा शुरू होगी. इमरजेंसी सेवा के अंतर्गत सात बेड का आइसीयू, सिटी स्कैन व एमआरआइ समेत सभी जांच सुविधाओं को बहाल करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है.
इमरजेंसी करीब 30 बेड का होगा और धीरे-धीरे यह 150 बेड होगा. मरीजों को इमरजेंसी में असुविधा न हो. इसके लिए अत्याधुनिक कंट्रोल रूम बन रहा है. कंट्रोल रूम में तीन शिफ्ट में कर्मचारी काम करेंगे. गंभीर मरीजों के इलाज के लिए संबंधित विभाग के डॉक्टरों को देर रात ऑन कॉल बुलाया जायेगा.
विशेष जांच सुविधा : अलग से इमरजेंसी काउंटर होंगे,जहां वह तत्काल पैसा जमा कर अपनी जांच करा सकते हैं. मरीजों को जल्द से जल्द रिपोर्ट मिले. इसके लिए ऑनलाइन व्यवस्था की गयी है.
एंबुलेंस की व्यवस्था : इमरजेंसी मरीजों के लिए एंबुलेंस की अलग से व्यवस्था होगी. एंबुलेंस आसपास के इलाकों में भी तत्काल सेवा देंगे. फिलहाल पांच एंबुलेंस इमरजेंसी सेवा के लिए हैं.