Advertisement
पटना : जल्द काम पूरा करने का अल्टीमेटम
पटना : नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत राज्य में चल रहे विभिन्न प्रोजेक्टों को जल्द से जल्द पूरा करना होगा. एसटीपी व सीवरेज लाइन का काम यदि जून, 2020 तक पूरा नहीं होता है, तो एनजीटी राज्य सरकार पर जुर्माना लगायेगी. इन्हीं मुद्दों को लेकर सोमवार को मुख्य सचिव दीपक कुमार ने नगर विकास व […]
पटना : नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत राज्य में चल रहे विभिन्न प्रोजेक्टों को जल्द से जल्द पूरा करना होगा. एसटीपी व सीवरेज लाइन का काम यदि जून, 2020 तक पूरा नहीं होता है, तो एनजीटी राज्य सरकार पर जुर्माना लगायेगी. इन्हीं मुद्दों को लेकर सोमवार को मुख्य सचिव दीपक कुमार ने नगर विकास व आवास विभाग के सचिव, बुडको व नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने सीवरेज पाइप लाइन के लिए पथ निर्माण विभाग, भवन निर्माण विभाग, एनएचएआइ, रेल के अधिकारियों को जल्द- से- जल्द एनओसी देने के निर्देश दिये.
साथ ही सड़क मरम्मत राशि को लेकर बुडको व पथ निर्माण के बीच मामलों को जल्द से जल्द निबटा लेने को कहा. बुडको एमडी चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि सीवरेज पाइप लाइन निर्माण को लेकर पथ निर्माण विभाग से 111 किमी सड़क निर्माण का मामला फंसा हुआ है.
बेऊर से लेकर अन्य जगहों पर एनओसी नहीं मिलने के कारण सीवरेज पाइप लाइन का काम रुका हुआ है. उन्होंने बताया कि मुख्य सचिव के निर्देश के बाद मरम्मत की राशि पर भी सहमति बन गयी है. इसके अलावा गर्दनीबाग में भवन निर्माण विभाग ने 4.5 किमी सीवरेज पाइप लाइन पर रोक लगा रखी है. वहीं, एनएचएआइ से 11 किमी व रेल मंत्रालय की ओर एक किमी, 4.5 किमी इंडियन ऑयल से एनओसी नहीं मिलने के कारण सीवरेज पाइप लाइन का निर्माण नहीं हो पा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement