Advertisement
खगौल : अप मेन लाइन ट्रैक में आयी दरार आधा घंटे परिचालन रहा बाधित
अप लाइन पर आने वाली गाड़ी को फुलवारी व दानापुर में रोका गया खगौल : रविवार को दानापुर रेलखंड स्थित दानापुर स्टेशन के पश्चिमी छोर स्थित गोरगांवा यार्ड के समीप मेन लाइन अप लाइन की पटरी में बड़ी दरार आ गयी. सवारी गाड़ी गुजरने से कुछ ही समय पूर्व पटरी में दरार आने की जानकारी […]
अप लाइन पर आने वाली गाड़ी को फुलवारी व दानापुर में रोका गया
खगौल : रविवार को दानापुर रेलखंड स्थित दानापुर स्टेशन के पश्चिमी छोर स्थित गोरगांवा यार्ड के समीप मेन लाइन अप लाइन की पटरी में बड़ी दरार आ गयी.
सवारी गाड़ी गुजरने से कुछ ही समय पूर्व पटरी में दरार आने की जानकारी अधिकारियों को मिली, तो अप लाइन पर आने वाली गाड़ी को फुलवारी व दानापुर में रोका गया. इससे अप लाइन की कई गाड़ियां बाधित हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार रविवार के सुबह 8:20 बजे अप लाइन के ट्रैक से सवारी गाड़ी गुजर रही थी जहां स्थानीय लोगों को जोर से पटरी की आवाज सुनाई दी. देखने पर पता चला कि अप मेन लाइन की ट्रैक में बड़ी दरार बन गयी थी. इसकी जानकारी अविलंब रेलवे के अधिकारियों का दी गयी. पटरी में दरार की सूचना पर पहुंचे विभाग के कर्मचारियों ने कॉशन की मदद से तत्काल राेकी गयीं गाड़ियों को निकालना शुरू किया. बाद में ट्रैक को
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement