सुबोध कुमार नंदन, पटना : बिहार पोस्टल सर्किल ग्रामीण डाकसेवक भर्ती 2017-18 का परिणाम आये 20 माह से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन अब तक 25 फीसदी से अधिक चयनित सफल उम्मीदवार योगदान देने से वंचित हैं. इसके कारण सफल उम्मीदवारों में काफी आक्रोश है.
Advertisement
20 माह बाद भी 25% ग्रामीण डाकसेवकों का योगदान नहीं
सुबोध कुमार नंदन, पटना : बिहार पोस्टल सर्किल ग्रामीण डाकसेवक भर्ती 2017-18 का परिणाम आये 20 माह से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन अब तक 25 फीसदी से अधिक चयनित सफल उम्मीदवार योगदान देने से वंचित हैं. इसके कारण सफल उम्मीदवारों में काफी आक्रोश है. अधिकारियों की मानें तो इन उम्मीदवारों को वेरिफिकेशन के […]
अधिकारियों की मानें तो इन उम्मीदवारों को वेरिफिकेशन के नाम पर डिवीजन और सब डिवीजन के अधीक्षक और इंस्पेक्टर कोई न कोई कमी बता कर बार-बार टालमटोल कर रहे हैं.
इसके कारण परेशान उम्मीदवार डाक विभाग के डिवीजन और सब डिवीजन कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. उम्मीदवारों को मानें तो कई बार डाक विभाग के वरीय अधिकारियों से मिल कर स्थिति से अवगत करा चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही. उम्मीदवारों ने नाम न छापने के शर्त पर बताया कि 18 माह बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गयी है.
मिली जानकारी के अनुसार बिहार सर्किल में 1471 डाक सेवक भर्ती (2017-18) के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गये थे. जिसका परिणाम चार अप्रैल 2018 में जारी किया गया था. लेकिन 20 माह बाद भी 25 फीसदी चयनित उम्मीदवार अपने पद पर योगदान नहीं दे पाये हैं.
डाक विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सरकारी विभाग में पुलिस वेरिफिकेशन, मेडिकल, आचरण प्रमाण पत्र की जांच योगदान करने से पूर्व करना होता है. जबकि नये प्रावधान के तहत चयनित उम्मीदवार का शैक्षणिक प्रमाण पत्र की जांच योगदान देने के बाद करना है.
लेकिन, ग्रामीण डाकसेवकों को कई डिवीजन और सब डिवीजन के अधीक्षक और इंस्पेक्टर शैक्षणिक प्रमाण पत्र के वेरिफिकेशन आदि में त्रुटियां बताकर बार-बार दौड़ा रहे हैं. इस संबंध में जब बिहार सर्किल के हेल्प लाइन नंबर 0612-2226927 पर कॉल किया तो बार-बार एक ही जवाब मिला प्लीज चेक द नंबर और ट्राइ अगेन, ट्राइ अगेन कहा गया. वहीं, चीफ पोस्ट मास्टर जनरल अनिल कुमार से मोबाइल से संपर्क किया तो बार-बार एक ही जवाब मिला आपके द्वारा किया गया डायल नंबर व्यस्त है. बाद में संपर्क करें. इसके अलावा व्हाट्सएप पर मैसेज भेजने के बावजूद कोई जवाब नहीं मिला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement