पटना : सरकारी बाबुओं के चक्कर में पीएमसीएच की करीब एक हजार नर्सों का वेतन रुक गया है. इन नर्सों को नवंबर माह का वेतन अब तक नहीं मिला है.
Advertisement
कागजी कार्रवाई के चक्कर में पीएमसीएच की एक हजार जूनियर नर्सों का वेतन रुका
पटना : सरकारी बाबुओं के चक्कर में पीएमसीएच की करीब एक हजार नर्सों का वेतन रुक गया है. इन नर्सों को नवंबर माह का वेतन अब तक नहीं मिला है. बिहार ए ग्रेड नर्सेज एसोसिएशन की महासचिव प्रमीला कुमारी ने बताया कि पिछले अधीक्षक डॉ राजीव रंजन प्रसाद के रिटायर होने से पहले ही संबंधित […]
बिहार ए ग्रेड नर्सेज एसोसिएशन की महासचिव प्रमीला कुमारी ने बताया कि पिछले अधीक्षक डॉ राजीव रंजन प्रसाद के रिटायर होने से पहले ही संबंधित क्लर्क ने सभी पदाधिकारियों, डॉक्टरों और कर्मचारियों के वेतन की फाइल पर साइन करवा लिया था लेकिन जूनियर नर्सों के वेतन की फाइल पर साइन नहीं करवायी.
इसके कारण सबको वेतन मिल गया लेकिन नर्सों को नहीं मिल पाया. वहीं नये अधीक्षक को अभी तक विभाग की ओर से वित्तीय अधिकार मिले नहीं हैं. इसलिए हमें वेतन मिल नहीं पा रहा. पीएमसीएच के प्रभारी अधीक्षक डॉ विद्यापति चौधरी ने भी इस बात कि पुष्टि करते हुए कहा कि मुझे अभी तक वित्तीय अधिकार नहीं मिले हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement