Advertisement
पटना : नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में राजद
पटना : राष्ट्रीय जनता दल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में राष्ट्रीय मुद्दों पर आधारित दस प्रस्तावों को सोमवार को मंजूरी दी गयी. इन प्रस्तावों के आधार पर पार्टी न केवल बिहार में सत्ता वापसी की राह बनाना चाहती है, बल्कि वह विपक्ष का सबसे शक्तिशाली धड़े के रूप में स्थापित होने के लिए बेताब […]
पटना : राष्ट्रीय जनता दल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में राष्ट्रीय मुद्दों पर आधारित दस प्रस्तावों को सोमवार को मंजूरी दी गयी. इन प्रस्तावों के आधार पर पार्टी न केवल बिहार में सत्ता वापसी की राह बनाना चाहती है, बल्कि वह विपक्ष का सबसे शक्तिशाली धड़े के रूप में स्थापित होने के लिए बेताब है. राष्ट्रीय परिषद की बैठक के एक दिन पहले सोमवार को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने संकेत दिया कि एनआरसी और नागरिकता संशोधन बिल के विरोध के जरिये अल्पसंख्यकों की पैरोकार बन सकती है.
यह पार्टी की पहले से घोषित नीति भी है. पार्टी नेतृत्व ने जोर देकर कहा कि प्रदेश में महिलाओं के उत्पीड़न और लगातार हो रही हत्याओं के जरिये मध्यम वर्ग के बीच पैठ बनाने की रणनीति पर पार्टी पूरी ताकत के साथ काम करे. इसके अलावा इस बैठक में राजद नेताओं ने माना कि 90 के दशक में पार्टी की ताकत दलित और अतिपिछड़े थे. उस ताकत को पुनर्जीवित किया जाये.
इसके लिए पार्टी ने अपने संविधान में संशोधन कर दलित और अतिपिछड़ों को पार्टी के अंदर आरक्षण को धरातल पर उतारने के लिए कहा. इन प्रस्तावों को औपचारिक तौर पर हरी झंडी बापू सभागार में मंगलवार को आयोजित किये जाने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन में दी जायेगी.
इन प्रस्तावों के जरिये राजद केंद्र और राज्य सरकार पर हमला बोलेगा. प्रस्तावों को मंजूरी मिलने की औपचारिक घोषणा राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने की. बैठक में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, रघुवंश प्रसाद सिंह, शिवानंद तिवारी, जय प्रकाश यादव,तेज प्रताप आदि मौजूद रहे. करीब चार घंटे चली बैठक में राजद के वरिष्ठ नेताओं ने दस प्रस्तावों पर लंबी चर्चा की. बैठक में राजनीतिक, आर्थिक, शिक्षा, अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग, अल्पसंख्यक नीति, महिला नीति, विदेश नीति और राजद के संविधान संशोधन से जुड़े प्रस्तावों को मंजूरी दी गयी.
नागरिकता संशोधन बिल देश तोड़ने वाला : तेजस्वी
राष्ट्रीय कार्यकारिणी में भाग लेने आये नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद ने अल्पसंख्यकों के प्रति केंद्र की नीति को खतरनाक बताया. कहा कि केंद्र सरकार अल्पसंख्यकों को जान- बूझकर निशाना बना रहा है.
इससे गंगा -जमुनी तहजीब को खतरा है. उन्होंने कहा कि इस मामले में जदयू का रवैया जनता के साथ छल है. एनआरसी और प्रस्तावित नागरिकता संशोधन को देश तोड़ने वाला विधेयक बताया. उन्होंने तंज कसा कि विराट कोहली के दोहरे शतक की तरह प्याज की कीमत भी दोहरे शतक के करीब है. ये खुश होने वाली बात नहीं, बल्कि बढ़ती प्याज की कीमत केंद्र की असफलता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement