पटना : बीएन कॉलेज में शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब दो छात्र गुटों के बीच चुनाव मतदान के दौरान मारपीट हो गयी. मारपीट के दौरान एक गुट के छात्र ने दूसरे छात्र गुट को दिखाने के लिए हवा में फायरिंग कर दी, जिसके बाद पूरे कॉलेज में अफरा-तफरी मच गयी. गोली की आवाज सुन मौके पर पहुंची पुलिस ने करीब 200 मीटर तक पुलिस ने छात्र को दौड़ाया.
Advertisement
बीएन कॉलेज में दो राउंड फायरिंग, दो हिरासत में
पटना : बीएन कॉलेज में शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब दो छात्र गुटों के बीच चुनाव मतदान के दौरान मारपीट हो गयी. मारपीट के दौरान एक गुट के छात्र ने दूसरे छात्र गुट को दिखाने के लिए हवा में फायरिंग कर दी, जिसके बाद पूरे कॉलेज में अफरा-तफरी मच गयी. गोली की […]
लेकिन, फायरिंग करने वाला छात्र अंट्टा घाट सब्जीमंडी होते हुए बाइक से फरार हो गया. पीरबहोर थाने की पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छात्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. दूसरी ओर मतगणना को लेकर पटना ऑर्ट कॉलेज में पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गयी थी. एसएसपी गरिमा मलिक, सिटी एसपी विनय तिवारी, एएसपी स्वर्ण प्रभात, टाउन डीएसपी सुरेश कुमार, कोतवाली थाना प्रभारी रामाशंकर सिंह ने देर रात तक निरीक्षण किया.
वर्चस्व को लेकर छात्र ने की फायरिंग
फायरिंग के बाद पुलिस आरोपित छात्र के दो साथियों को थाने लेकर आयी और आरोपित छात्र का नाम पूछा. लेकिन, दोनों छात्रों ने खुद को अनजान बताते हुए नाम बताने से इन्कार कर दिया. छात्रों की मानें, तो वर्चस्व को लेकर छात्र ने हवा में फायरिंग की. घटना के बाद मौके पर पहुंचे टाउन डीएसपी सुरेश कुमार व एएसपी पहुंचे और बीएन कॉलेज में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी.
फायरिंग के बाद गांधी मैदान व पीरबहोर थाने की पुलिस की टीम दोपहर पांच बजे तक कॉलेज परिसर के अंदर व मेन सड़क पर जमी रही. पूरा इलाका छावनी में तब्दील रहा. वहीं कुछ छात्रों की मानें, तो माहौल खराब करने के लिए विरोधी गुट के छात्रों की ओर से हवा में फायरिंग की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement