दानापुर : गुरुवार की रात रूपसपुर थाना क्षेत्र के गोला रोड मोड़ के पास फास्ट फूड दुकानदार बदमाशों ने गोली मार जख्मी कर दिया. बताया जाता है कि पैसों को लेकर कुछ विवाद था. जख्मी दुकानदार राम जयपाल नगर निवासी अजय कुमार को निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष चंद्र भानू दलबल के साथ पहुंचे और छानबीन में जुट गये.
BREAKING NEWS
दानापुर में बदमाशों ने दुकानदार को गोली मार किया जख्मी
दानापुर : गुरुवार की रात रूपसपुर थाना क्षेत्र के गोला रोड मोड़ के पास फास्ट फूड दुकानदार बदमाशों ने गोली मार जख्मी कर दिया. बताया जाता है कि पैसों को लेकर कुछ विवाद था. जख्मी दुकानदार राम जयपाल नगर निवासी अजय कुमार को निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. घटना की […]
बताया जाता है कि गोला रोड मोड़ पर फूड जंक्शन नामक दुकान पर बाइक सवार तीन युवक आये. तीनों फास्ट फूड खाने का ऑर्डर दिया. ऑर्डर पूरा करने में देर होता देख तीनों युवक कारीगर से बकझक करने लगे. जिस पर दुकानदार अजय बीच बचाव करने लगा. तभी एक एक युवक ने कमर से पिस्तौल निकाल फायरिंग कर दी. जो अजय की बांह पर जा लगी.
गोली लगते ही सभी युवक बाइक से भाग निकले. थानाध्यक्ष ने बताया कि जख्मी अजय को निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से फरार बदमाशों की शिनाख्त की जा रही है. पुिलस मामले की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement