पटना : राजधानी के कंकड़बाग स्थित डिफेंस कालोनी और अशोक राजपथ के चौधरी टोला इलाके का पानी पीने लायक नहीं है. मंगलवार की देर शाम पीएचइडी की पानी जांच केंद्र ने अपनी रिपाेर्ट पटना नगर निगम को सौंप दी है. रिपोर्ट के मुताबिक 23 पंप हाउस का पानी जांच के लिए भेजा गया था.
Advertisement
डिफेंस कॉलोनी व चौधरी टोले का पानी पीने लायक नहीं
पटना : राजधानी के कंकड़बाग स्थित डिफेंस कालोनी और अशोक राजपथ के चौधरी टोला इलाके का पानी पीने लायक नहीं है. मंगलवार की देर शाम पीएचइडी की पानी जांच केंद्र ने अपनी रिपाेर्ट पटना नगर निगम को सौंप दी है. रिपोर्ट के मुताबिक 23 पंप हाउस का पानी जांच के लिए भेजा गया था. जिसमें […]
जिसमें तीन टेकारी रोड, चौधरी टोला और डिफेंस कालोनी का पानी पीने लायक नहीं पाया गया. जलापूर्ति शाखा के कार्यपालक अभियंता राजबल्भ साहू ने बताया कि खराब पानी वाले तीन पंप हाउस में क्लोरीन डाल कर ट्रीटमेंट किया जायेगा. ट्रीटमेंट की प्रक्रिया अगले एक-दो दिनों में शुरू कर दी जायेगी. इसके बाद दोबारा पानी का जांच कराया जायेगा. गौरतलब है कि केंद्रीय मानक ब्यूरो की ओर से राजधानी के बोरिंग से आ रहे पानी की जांच करायी गयी.
इसकी रिपोर्ट एक माह पहले आयी, जिसमें पानी पीने लायक नहीं बताया गया था. इस रिपोर्ट के बाद निगम प्रशासन ने 112 पंप हाउस के पानी को पीएचइडी को भेजा था. जांच के बाद इसमें 23 बोरिंग के पानी को खराब बताया गया था. एक बार फिर जांच हुई, जिसकी रिपोर्ट आयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement