पटना : पटना: सोमवार को प्रमंडलीय आयुक्त सह स्मार्ट सिटी के चेयरमैन संजय अग्रवाल की अध्यक्षता में स्मार्ट सिटी बोर्ड की बैठक आयोजित की गयी. इस बैठक में मंदिरी नाला के निर्माण पर रोक लगाने और 80 में से सिर्फ 28 जन सुविधा केंद्र बनाने का निर्णय लिया गया है.
Advertisement
मंदिरी नाले के निर्माण पर लगी रोक, बनेंगे 28 जन सुविधा केंद्र
पटना : पटना: सोमवार को प्रमंडलीय आयुक्त सह स्मार्ट सिटी के चेयरमैन संजय अग्रवाल की अध्यक्षता में स्मार्ट सिटी बोर्ड की बैठक आयोजित की गयी. इस बैठक में मंदिरी नाला के निर्माण पर रोक लगाने और 80 में से सिर्फ 28 जन सुविधा केंद्र बनाने का निर्णय लिया गया है. हालांकि, मेयर सीता साहू ने […]
हालांकि, मेयर सीता साहू ने स्मार्ट सिटी के निदेशक के रूप में बैठक की बहिष्कार की है. राजधानी में जलजमाव के बाद विभागीय निर्देश जारी किया गया कि नाले का निर्माण ढक कर नहीं होगा. इस निर्देश के आलोक में मंदिरी नाले के निर्माण पर रोक लगायी गयी है, जो अभी जारी रहेगी. स्मार्ट सिटी के अधिकारी ने बताया कि मंदिरी नाले का टेंडर रद्द नहीं किया गया है. निर्माण को लेकर मार्गदर्शन मांगा गया है और विभागीय निर्देश पर प्रक्रिया शुरू की जायेगी.
केंद्रों की संख्या में कटौती कर बढ़ायी जायेगी सुविधा : स्मार्ट सिटी के तहत 75 वार्डों के अलावा पांच और जगहों पर जन सुविधा केंद्र बनाना है. इस योजना के तहत तीन एजेंसियों को चयनित किया गया. लेकिन, 28 जन सुविधा केंद्रों के लिए ही जमीन मिली है. बोर्ड की बैठक में निर्णय लिया गया कि केंद्रों की संख्या में कटौती करते हुए सभी सुविधा उपलब्ध कराया जाये. इससे अब 28 जन सुविधा केंद्र बनाया जाये. इसके बाद जरूरत के अनुसार और केंद्रों की संख्या बढ़ायी जायेगी.
मेयर ने किया बैठक का विरोध : स्मार्ट सिटी लि. के निदेशक व मेयर सीता साहू ने बोर्ड बैठक का बहिष्कार करते हुए हिस्सा नहीं लिया. मेयर ने बताया कि स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को अपने मनमाफिक योजना बनाना है और क्रियान्वयन करना है, तो फिर मेरी जरूरत नहीं है. स्मार्ट सिटी की एक-एक योजना पर लगातार रोक लगायी जा रही है, जिस पर आने वाले दिनों में लागत कॉस्ट बढ़ेगा. इस बढ़े लागत का देनदार कौन होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement