पटना: ट्रिपल मर्डर का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां आर्मी के एक जवान ने लाइसेंसी पिस्तौल से पहले अपनी पत्नी और साली की गोली मारकर हत्या कर दी और फिर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. घटना के वक्त आर्मी का जवान अपनी पत्नी, साली, दो बच्चों और चचेरे ससुर के साथ पटना जा रहा था. बिष्णु शर्मा भोजपुर जिला स्थित गड़हनी थाना इलाके के लालगंज का रहने वाला था.
आर्मी के जवान ने पत्नी-साली को मारी गोली
मिली जानकारी के मुताबिक जवान का नाम बिष्णु शर्मा है. वो फिलहाल गुजरात में तैनात था. बीते महीने ही वो अपनी साली डिंपल की शादी में शरीक होने के लिए घर आया हुआ था. शादी के बाद बिष्णु को डेंगु हो गया था जिसका इलाज चल रहा था. परिजनों के मुताबिक डेंगु होने बाद से वो चिड़चिड़ा हो गया था और असामान्य व्यवहार कर रहा था.
सैदाबाद थानाक्षेत्र में ट्रिपल मर्डर की घटना
घटना के चश्मदीद, जवान बिष्णु शर्मा के चचेरे ससुर मिथिलेश ठाकुर ने बताया कि हम लोग बिष्णु का इलाज कराने के लिए पटना जा रहे थे. घर में या रास्ते में विवाद जैसा कुछ नहीं हुआ था. पटना जाने के क्रम में जैसे ही हमारी कार रानी तालाब थाना इलाके के सैदाबाद सोन-कैनाल पथ पर पहुंची बिष्णु शर्मा ने अचानक से अपनी पिस्तौल निकाली और डिंपल को गोली मार दी.
जब उसकी पत्नी दामिनी ने उसको रोकना चाहा तो उसने उसे भी गोली मार दी. मिथिलेश के मुताबिक वो बच्चों को भी मारना चाहता था लेकिन अपनी सूझबूझ और ग्रामीणों की मदद से मैंने उनको बचा लिया.
बच्चों को भी मारना चाहता था बिष्णु शर्मा
मिथिलेश ने बताया कि अपनी पत्नी दामिनी और साली डिंपल को मारने के बाद वो अपने बच्चों विराट और वैभव को भी मारना चाहता था लेकिन मिथिलेश की सूझबूझ से उनकी जान बच गयी. हालांकि पत्नी और साली को गोली मारने के बाद जवान ने खुद को भी गोली मार ली. मौके पर ही तीनों की मौत हो गयी. बता दें कि घटना के वक्त मिथिलेश की कार चला रहे थे.
इधर मामले में पालगंज के डीएसपी मनोज पांडे ने कहा कि हमने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और सभी कोणों से मामले की छानबीन कर रहे हैं.