Advertisement
पटना : जेडी वीमेंस के बॉटनी विभाग में 500 छात्राओं पर एक ही स्थायी टीचर, कैसे पूरा होगा सिलेबस
पटना : शहर में कई ऐसे महिला कॉलेज है, जहां बॉटनी विभाग में टीचर्स की संख्या ज्यादा और छात्राओं की संख्या कम है. जेडी वीमेंस कॉलेज में आएससी और बीएससी में कुल 500 छात्राएं पढ़ती हैं. इस विषय के लिए तीन स्वीकृत पद हैं, पर एक ही टीचर कार्यरत हैं, जो अगले साल फरवरी में […]
पटना : शहर में कई ऐसे महिला कॉलेज है, जहां बॉटनी विभाग में टीचर्स की संख्या ज्यादा और छात्राओं की संख्या कम है. जेडी वीमेंस कॉलेज में आएससी और बीएससी में कुल 500 छात्राएं पढ़ती हैं.
इस विषय के लिए तीन स्वीकृत पद हैं, पर एक ही टीचर कार्यरत हैं, जो अगले साल फरवरी में रिटायर हो जायेंगी. कॉलेज की प्राचार्या प्रो श्यामा राय से जब इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि कॉन्ट्रैक्ट पर कॉलेज की ओर से एक टीचर रखी गयी हैं. इससे पहले पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय की ओर से जिन विषयों में टीचर्स की जरूरत है, इसकी सूची मांगी गयी. इसके आधार पर बॉटनी विभाग के लिए एक टीचर को नियुक्त भी किया जा चुका है. लेकिन अब तक उसने ज्वाइन नहीं किया है.
वहीं, बॉटनी विभाग की एचओडी डॉ सरोज कुमारी ने बताया कि कुछ दिनों से एक टीचर पढ़ाने के लिए आ रही हैं, जिससे उन्हें काफी राहत मिली है. इससे पहले उन्हें लगातार क्लास लेनी पड़ती थी. कई बार तो एक ही समय दो कक्षाओं का शेड्यूल हो जाता था, जिसमें एक क्लास को स्थगित करना होता है.
सिलेबस पूरा करने में होती है परेशानी
जब छात्राओं से पूछा गया कि वे किस तरह से पढ़ती हैं, तो उन्होंने कहा कि पिछले एक साल से हमें एक ही टीचर पढ़ा रही थीं. कई बार तो क्लास ऑफ भी करना पड़ता था. समय पर कक्षा नहीं हो पाती थी.
साथ ही सिलेबस समय पर पूरा होने में परेशानी होती थी. यहां तक कि एग्जाम के पहले तक हम क्लास कर चुकी हैं. हमने इस बारे में प्राचार्या से भी बात की थी तो उन्होंने कहा था कि टीचर्स की सूची पीपीयू को भेजी गयी है और जल्द उन्हें टीचर्स मिल जायेंगी. अभी फिलहाल कुछ दिनों से एक टीचर आ रही हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement