पटना : राज्य के हर अस्पताल में आयुष चिकित्सक नियुक्त किये जायेंगे. स्वास्थ्य विभाग द्वारा पहली बार राज्य के स्वास्थ्य उपकेंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों व अनुमंडलीय अस्पतालों के साथ सभी जिला अस्पतालों में आयुष चिकित्सकों के पद चिह्नित किये हैं.
इन पदों पर आयुष चिकित्सकों की ही नियुक्ति की जायेगी. राज्य में कुल 2515 आयुष चिकित्सकों के पद सृजित किये गये हैं, जिन पर नियुक्ति होनी है. राज्य सरकार के निर्णय के अनुसार इसमें 50 प्रतिशत पदों पर आयुष चिकित्सकों की, 30 प्रतिशत पदों पर होमियोपैथिक चिकित्सकों की और 20 प्रतिशत पदों को यूनानी चिकित्सकों के लिए चिह्नित कर दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग की आयुष समिति के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डाॅ तबरेज अख्तर लारी ने बताया कि भारत सरकार के निर्णय के अनुसार राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत सभी अस्पतालों में आयुष का विंग स्थापित किया जाना है. इसके लिए विभाग द्वारा पदों को चिह्नित किया गया है. वर्ष 2014 में राज्य में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के लिए कुल 1384 पदों का सृजन किया गया था.
वहां पर आयुष चिकित्सकों की नियुक्ति की गयी है. इसके अलावा पहले से राज्य के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 425 पद सृजित किये गये हैं. वर्ष 2019 में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के लिए 2340 आयुष चिकित्सकों के पद चिह्नित किये गये हैं. इसमें 1170 पदों पर आयुर्वेदिक, 468 पदों पर यूनानी और 702 पदों पर होमियोपैथिक डाॅक्टरों की नियुक्ति की जायेगी. इसके अलावा लखीसराय, बक्सर, कैमूर, बांका, शिवहर, शेखपुरा, अरवल, सुपौल, किशनगंज, जमुई और अररिया जिला अस्पताल में दो-दो पद आयुष के लिए चिह्नित किये गये हैं.