36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : शादी में धनबाद गये युवक ने नशे में आधा दर्जन को रौंदा, मीठापुर का रहनेवाला है युवक

मीठापुर का रहनेवाला है युवक, वाहन से हवलदार को भी 20 मीटर घसीटा धनबाद/पटना : मीठापुर से अपने दोस्त की शादी में धनबाद गये एक युवक ने अपनी स्विफ्ट कार से शराब के नशे में आधा दर्जन लोगों को रौंद दिया. घटना धनबाद के रांगाटांड़ श्रमिक चौक में शुक्रवार के दिन एक बजे की है. […]

मीठापुर का रहनेवाला है युवक, वाहन से हवलदार को भी 20 मीटर घसीटा
धनबाद/पटना : मीठापुर से अपने दोस्त की शादी में धनबाद गये एक युवक ने अपनी स्विफ्ट कार से शराब के नशे में आधा दर्जन लोगों को रौंद दिया. घटना धनबाद के रांगाटांड़ श्रमिक चौक में शुक्रवार के दिन एक बजे की है.
घटना में ट्रैफिक पुलिस के हवलदार रंजीत सिंह, यूपी मुजफ्फर नगर से आयी छह वर्षीया बच्ची रोजी, रिक्शा चालक गणेश खटिक, अमर खटिक जख्मी हो गये. अन्य दो को भी मामूली चोट लगी है. दोनों रिक्शा चालक व हवलदार को वहीं पर मरहम पट्टी कर दी गयी, जबकि गंभीर रूप से घायल बच्ची का इलाजपीएमसीएच में चल रहा है. पुलिस ने आरोपी नवल किशोर पासवान को हिरासत में लेकर उसकी स्वीफ्ट कार (जेएच 10बीबी0388) को जब्त कर लिया है.
आरोपित चालक की लोगों ने कर दी पिटाई
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नशे में धुत युवक ने अपने वाहन से ऑटो और हवलदार को 20 मीटर तक घसीटा. उसके बाद गाड़ी खुद बंद हो गयी और लोगों ने हवलदार को बचाया. गाड़ी बंद होते ही उसमें सवार सभी युवक वहां से भाग खड़े हुए. मगर चालक नवल किशोर घटनास्थल पर ही पकड़ा गया. उसके बाद स्थानीय लोगों ने उसकी जमकर धुनाई कर दी.
शराब के नशे में स्टार्ट करते ही वाहन हो गया अनियंत्रित
नवल किशोर पासवान अपने दोस्त पटना के विक्की की शादी में बस्ताकोला बरात आया था. शुक्रवार को वापसी के क्रम में उसने दोस्तों के साथ रांगाटांड़ स्थित एक होटल में गाड़ी लगाकर शराब पी. नशे में चालक नवल ने जैसे ही गाड़ी स्टार्ट की, उसने संतुलन खो दिया.
संतुलन खोते ही अपने पिता के साथ सड़क पार कर रहे छह वर्षीया बच्ची पर गाड़ी चढ़ गयी. इससे बच्ची जख्मी हो गयी. आनन-फानन में दोबारा गाड़ी स्टार्ट कर भागने की कोशिश की. इसी दौरान रांगाटांड़ चेकपोस्ट पर तैनात हवलदार रंजीत सिंह ने गाड़ी रोकनी चाही तो गाड़ी उस पर चढ़ गयी. इससे हवलदार घायल हो गया. इस दौरान उसने एक रिक्शा एक ऑटो में भी टक्कर मार दी.
स्कूल वैन को भी ठोंका
भागने के क्रम में चालक ने एक स्कूल वैन को ठोकर मार दिया. हालांकि उसमें बैठे बच्चों को चोट नहीं आयी. वैन के आगे का हिस्सा टूट गया है. वैन में टक्कर लगते ही उसमें बैठे बच्चे जोर-जोर से रोने लगे थे.
यूपी से नानी घर आ रही थी बच्ची
गाड़ी की चपेट में सबसे पहले छह वर्षीया बच्ची रोजी यूपी से अपने नानी घर गिरिडीह अपने पिता मो शमीम के साथ जा रही थी. सड़क पार कर गिरिडीह की बस पकड़ने वाली थी. उसी दौरान युवक ने उस पर गाड़ी चढ़ा दी. रोजी का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें