Advertisement
पटना नगर निगम में फॉगिंग की जानकारी लेने का मंत्री को निर्देश
पटना : विधान परिषद के सभापति प्रो हारून रशीद ने नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश शर्मा को पटना नगर निगम में फॉगिंग के बारे में जानकारी लेने और इसे सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. वे बुधवार को परिषद की कार्यवाही के दौरान विधान पार्षद प्रो नवल किशोर यादव के प्रश्न और मंत्री सुरेश […]
पटना : विधान परिषद के सभापति प्रो हारून रशीद ने नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश शर्मा को पटना नगर निगम में फॉगिंग के बारे में जानकारी लेने और इसे सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.
वे बुधवार को परिषद की कार्यवाही के दौरान विधान पार्षद प्रो नवल किशोर यादव के प्रश्न और मंत्री सुरेश शर्मा के उत्तर देने के दौरान बोल रहे थे. भाजपा के प्रो नवल किशोर यादव ने कहा था कि पटना नगर निगम में सेंट्रल फॉगिंग मॉनिटरिंग सिस्टम जमीनी स्तर पर नहीं उतर सका है. इसमें कर्मचारी और कंप्यूटर भी मॉनिटरिंग के लिए उपलब्ध नहीं करवाये गये हैं. वहीं फॉगिंग के लिए जरूरी सामग्री नहीं मिली है.
उनके प्रश्न का कई अन्य पार्षदों ने भी समर्थन कर बीमारी की आशंका जतायी. इस पर मंत्री सुरेश शर्मा ने कहा कि पटना नगर निगम से मिली जानकारी के अनुसार फॉगिंग के लिए 95 फीसदी टेक्निकल मैलाथियॉन और 50 फीसदी लार्वासाइड प्रचुर मात्रा में निगम के सभी अंचलों में उपलब्ध है. इससे जलजमाव वाले क्षेत्रों में फॉगिंग और एंटी लार्वा का स्प्रे करवाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement