22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : द इंस्टीट्यूट ऑफ मोटर इंडस्ट्रीज के पूर्व अध्यक्ष समेत 11 पर केस

फर्जी ऑटो मोबाइल इंजीनियर डिप्लोमा कोर्स के नाम पर ठगी पटना : निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने मंगलवार को पटना निगरानी की विशेष अदालत में द इंस्टीट्यूट ऑफ मोटर इंडस्ट्रीज (इंडिया), चेन्नई के तत्कालीन महासचिव सह अध्यक्ष पीवी पार्थसारथी समेत 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया. निगरानी ने उक्त मामला भादवि की धाराएं 420, 467, […]

फर्जी ऑटो मोबाइल इंजीनियर डिप्लोमा कोर्स के नाम पर ठगी
पटना : निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने मंगलवार को पटना निगरानी की विशेष अदालत में द इंस्टीट्यूट ऑफ मोटर इंडस्ट्रीज (इंडिया), चेन्नई के तत्कालीन महासचिव सह अध्यक्ष पीवी पार्थसारथी समेत 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया. निगरानी ने उक्त मामला भादवि की धाराएं 420, 467, 468, 471, 474, 120 बी व पीसी एक्ट की धारा 13 (2) सह पठित धारा 13 (1) (डी) के तहत दर्ज किया है. मामले का खुलासा तब हुआ, जब मगध टेक्निकल कॉलेज, गया द्वारा फर्जी ऑटो मोबाइल इंजीनियरिंग का डिप्लोमा कोर्स कराने के नाम पर अवैध रुपये की वसूली करने की शिकायत चंदन कुमार ने लोकायुक्त, पटना में की.
लोकायुक्त ने माना, फर्जी तरीके से चलाया जा रहा संस्थान : लोकायुक्त ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उक्त शिकायत की जांच का जिम्मा 22 मई, 2018 को निगरानी को सौंपा. निगरानी ने जांच के क्रम में पाया कि अभियुक्तों ने आपसी षड्यंत्र करके पद का भ्रष्ट दुरुपयोग करते हुए 1994 से 2018 के बीच पूरे देश में अवैध रूप से संस्थान चलाकर फर्जी ऑटो मोबाइल इंजीनियरिंग का डिप्लोमा सर्टिफिकेट वितरित किया. उल्लेखनीय है कि 1988 में केंद्र सरकार ने आइएसटीइ व संगठित और असंगठित सेक्टर को अपने कार्य में दक्ष बनाने के उद्देश्य से शिक्षा विभाग के माध्यम से एक प्रोग्राम चलाया.
संबंधित प्रोग्राम में 1994 में सीइपी व एआइसीटीइ के साथ टैग करते हुए पूरे देश में सिर्फ 28 नोटल सेंटरों को चिह्नित कर प्रोग्राम चलाने की अनुमति दी गयी. लेकिन अभियुक्तों ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए पूरे देश में सैकड़ों फ्रेंचाइजी खोलकर छात्रों व उनके परिजनों को ठगते हुए अवैध वसूली की. ऐसे फर्जी फ्रेंचाइजी सेंटरों में मगध टेक्निकल कॉलेज, गया भी शामिल है.
ये हैं नामजद अभियुक्त
1. पीवी पार्थसारथी, द इंस्टीट्यूट ऑफ मोटर इंडस्ट्रीज के पूर्व अध्यक्ष
2. डॉ ए कलानिधि, द इंस्टीट्यूट ऑफ मोटर इंडस्ट्रीज के पूर्व निदेशक
3. राजेश कुमार, मगध टेक्निकल ट्रेनिंग स्कूल गया के पूर्व निदेशक
4. रविचंद्रण, एआइसीटीइ बेंगलुरु के तत्कालीन निदेशक
5. पीके साहू, सीइपी व एआइसीटीइ बेंगलुरु के इंचार्ज
6. वीआइके भट्ट, क्यूएएआइ, सीइटी बेंगलुरु के एडवाइजर
7. प्रो आरपी सिंह, क्यूएएआइ, सीइटी बेंगलुरु के डिप्टी डायरेक्टर
8. प्रमोद कुमार गुप्ता, , चतरा
9. अभिमन्यु सिंह
10. रूबी कुमारी, हजारीबाग
11. शिवेश पांडेय, मोकामा, पटना
नशामुक्ति दिवस : शराबबंदी के समर्थन में छात्र, छात्राओं व महिलाओं ने िनकाली जागरूकता रैली
नशामुक्ति दिवस पर पूरे गोपालगंज, सारण, सीवान, भागलपुर, गया, मुजफ्फरपुर समेत सभी जिलों में महिलाओं, छात्र-छात्राओं व अन्य ने जागरूकता रैली निकाली़ इसमें छात्राएं नशे का जो हुआ शिकार, उजड़ा उसका घर संसार के नारे के साथ नशा नहीं करने के लिए जागरूक किया इसमें शराबबंदी के समर्थन में भी नारे लगाये गये़ रैली के माध्यम से लोगों को नशा नहीं करने के लिए प्रेरित किया गया़ वहीं, स्कूलों व कॉलेजों में विद्यार्थियों को नशा नहीं करने की शपथ दिलायी गयी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें