Advertisement
पटना : शराबबंदी के बाद देशी व विदेशी पर्यटक बढ़े
पटना : शराबबंदी के बाद बिहार में घरेलू व विदेशी पर्यटकों की संख्या में इजाफा हुआ है. ज्ञान भवन में मद्य निषेध दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराबबंदी के सकारात्मक असर की विस्तार से चर्चा की. खासतौर पर उन्होंने उन आशंकाओं को खारिज किया, जिसमें कहा गया था कि शराबबंदी होने […]
पटना : शराबबंदी के बाद बिहार में घरेलू व विदेशी पर्यटकों की संख्या में इजाफा हुआ है. ज्ञान भवन में मद्य निषेध दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराबबंदी के सकारात्मक असर की विस्तार से चर्चा की. खासतौर पर उन्होंने उन आशंकाओं को खारिज किया, जिसमें कहा गया था कि शराबबंदी होने से बिहार का टूरिज्म खत्म हो जायेगा. विशेष रूप से विदेशी पर्यटक नहीं आयेंगे. मुख्यमंत्री ने दो टूक कहा कि उस तरह की आशंका व्यक्त करने वाले झूठे साबित हुए. उन्होंने बताया कि शराबबंदी से पहले वर्ष 2015 में घरेलू पर्यटक 2.89 करोड़ और विदेशी पर्यटक करीब 9 लाख आये थे.
इसके बाद वर्ष 2016 में घरेलू पर्यटकों की संख्या 2.95 करोड़ और विदेशी पर्यटकों की संख्या 10 लाख, 2017 में घरेलू पर्यटकों की संख्या 3.35 करोड़ और विदेशी पर्यटकों की संख्या 10.83 व पिछले साल 2018 में घरेलू पर्यटकों की संख्या 3.47 करोड़ और विदेशी पर्यटकों की संख्या बढ़कर 10.88 लाख हो गयी है. जाहिर है कि शराबबंदी के बाद विदेशी पर्यटकों व घरेलू पर्यटकों की संख्या बढ़ी है.
शराब पीने वाले पर्यटक हरगिज बिहार न आएं : मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे लोग शराब पीने की वजह से बिहार नहीं आना चाहते हैं वे हरगिज न आएं.
पटना : मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री ने संयुक्त रूप से उन अफसरों व सामाजिक कार्यकर्ता और जीविका की महिला कार्यकर्ताओं को पुरस्कृत किया, जिन्होंने मद्य निषेध व शराबबंदी में असाधारण योगदान दिया है.
ऐसे लोगों में रोहतास के पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह, पटना सिटी एसपी विनय तिवारी, मुजफ्फरपुर के अनुमंडलीय पुलिस अधिकारी राजेश कुमार शर्मा, पटना के उप पुलिस अधीक्षक अशोक पांडेय, पूर्णिया के निरीक्षक सुनील कुमार मंडल, जहानाबाद के अभिषेक कुमार, मद्य निषेध इकाई के आरक्षक दीपक नारायण, भागलपुर के मध्य निषेध के एसआइ उमाशंकर प्रसाद, जमुई के रजनीश, अवर निरीक्षक अमित कुमार, सीतामढ़ी के दिनेश कुमार, समस्तीपुर के साकेत कुमार, संजय कुमार सिंह को पुरस्कृत किया गया. इसके अलावा पुरस्कार पाने वालों में जीविका दीदी कुंती देवी और जन शिक्षा के कार्यकर्ता बैकुंठ मांझी शामिल रहे.
पटना : नशामुक्ति संदेश बसों को किया रवाना
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मद्य निषेध दिवस कार्यक्रम में शामिल होने से ठीक पहले शाम को अशोक कन्वेंशन केंद्र परिसर से नशा मुक्ति का संदेश देने वाली बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
इन बसों में लगी प्रदर्शनी समूचे प्रदेश में नशामुक्ति के लिए जनजागरण का जरिया बनेंगी. बस में मौजूद सामाजिक कार्यकर्ता अभियान बनाकर नशा मुक्ति के लिए काम करेंगे. इस दौरान उनके साथ प्रदेश के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी सहित सभी वरिष्ठ अफसर मौजूद रहे. इसके बाद मुख्यमंत्री ने अशाेक कन्वेंशन के भूतल परिसर में शराबबंदी के बाद बिहार की बदलती तस्वीर से संबंधित चित्र प्रदर्शनी का मुआयना भी किया. इस दौरान उन्होंने प्रदर्शनी की मुक्त कंठ से प्रशंसा की.
नीरा को दें बढ़ावा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के वरिष्ठ अफसरों से कहा कि कहा कि उन्हें नीरा को बढ़ावा देना चाहिए. नीरा स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है.
उन्होंने कहा कि इसका फार्मूला बिहार कृषि विश्वविद्यालय के सबोर कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने वैज्ञानिक तरीके से विकसित किया है. बताया कि इससे लोगों की आमदनी बढ़ेगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जोर देकर कहा कि नीरा को बढ़ावा देने के लिए विशेष रूप से उद्योग विभाग को भी पहल करनी चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement